-
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और फिर चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगा दिया। अपनी इस शतकीय पारी के बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान और लिटन दास का रिकॉर्ड तोड़ दिया। (AP Photo)
-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत का ये चौथा शतक था और वो अब WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीप बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी विकेटकीपर मो. रिजवान और लिटन दास के नाम दर्ज था। (AP Photo)
-
मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 3 शतक बतौर विकेटकीपर लगाए थे और अब उनका रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने तोड़ दिया है। पंत ने WTC में बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट की संख्या 4 कर ली। (AP Photo)
-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने भी अब तक 3 शतक लगाए हैं और वो रिजवान की बराबरी पर थे, लेकिन पंत ने दोनों को एक साथ पीछे छोड़ दिया। अब रिजवान और लिटन दास संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। (AP Photo)
-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक तीसरे स्थान पर हैं। WTC में डिकॉक ने 2 शतक लगाए थे। (AP Photo)
