-
141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) सत्र से पहले नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई में अपने बंगले एंटीलिया में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख का गर्मजोशी और परंपरागत तरीके से स्वागत किया। आईओसी का यह खास सत्र 15 से 17 अक्टूबर 2023 के बीच मुंबई में आयोजित किया जाएगा। नीता अंबानी आईओसी की पहली भारतीय निजी महिला सदस्य हैं। (Photo Source: Team Reliance)
-
बता दें कि आईओसी ने भारत में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) की सफलता के लिए रिलायंस फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। इस गठबंधन में ओलंपिक संग्रहालय भी साथ रहेगा। (Photo Source: Team Reliance)
-
आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) फुटबॉल अकादमी का भी दौरा किया।(Photo Source: Team Reliance)
-
इस मौके पर प्रेसिडेंट बाख ने कहा, “खेलों में युवाओं के जीवन को बदलने की क्षमता है। हम ओवीईपी कार्यान्वयन भागीदार के रूप में शामिल होने वाले रिलायंस फाउंडेशन का स्वागत करते हैं और हम अधिक से अधिक छात्रों को ओलंपिक मूल्यों से रूबरू कराने के लिए तत्पर हैं। इसे पहले मुंबई क्षेत्र में लागू किया जाएगा और फिर उम्मीद है कि पूरे महाराष्ट्र राज्य में यह फैलेगा। “(Photo Source: Team Reliance)
-
बाख ने आगे कहा – ओलंपिक एकजुटता की भावना को व्यक्त करता है। ओवीईपी कार्यक्रम के साथ, हम सभी बच्चों और युवाओं तक पहुंचना चाहते हैं, विशेष रूप से वंचित पृष्ठभूमि के लोगों तक, जिनकी आमतौर पर खेल और स्वस्थ जीवन शैली तक पहुंच नहीं होती है।(Photo Source: Olympic.com)
-
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा कि, “रिलायंस फाउंडेशन ओवीईपी के लिए आईओसी के साथ साझेदारी करके खुश हैं। ओवीईपी खेल और शिक्षा दोनों को एक साथ लाता है। इस साझेदारी के साथ, हम भारत के 25 करोड़ स्कूल जाने वाले बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद कर रहे हैं।” (Photo Source: Team Reliance)
-
बकौल नीता अंबानी यह प्रोग्राम भारत के दूरदराज के गांवों और क्षेत्रों तक पहुंच कर बच्चों को अधिक अनुशासित, स्वस्थ, फिट और अधिक संपूर्ण जीवन शैली के विकल्प प्रदान करेगा। बच्चे हमारा भविष्य हैं और हमें उन्हें शिक्षा का अधिकार और खेलने का अधिकार देना होगा। (Photo Source: Team Reliance)
