-
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा रविवार को रीवाबा सोलंकी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रवींद्र ने रीवाबा से फरवरी में सगाई की थी। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं रवींद्र जडेजा की कुछ Rare तस्वीरें। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्हें पहला अवॉर्ड मिला था। (Photo Source: Facebook)
-
रवींद्र जडेजा को घोड़े बहुत पसंद हैं। उनका मानना है कि घोड़े बहुत वफादार होते हैं। (Photo Source: Facebook)
-
यह है रवींद्र जडेजा की तलवारों का कलेक्शन। वह इसे "Rajput swabhimaan" से जोड़कर देखते हैं। (Photo Source: Facebook)
रवींद्र जडेजा जीत का जश्न इस अंदाज में मनाते हैं। यह तस्वीर 27 नवंबर 2015 की है। इसके साथ जडेजा ने कैप्शन लिखा, 'Great win…Time to chill….old pic ….at farmhouse #rajputboy. (Photo Source: Facebook) खाली वक्त में रवींद्र जडेजा इस तरह भी आराम फरमाते देखे जा सकते हैं। (Photo Source: Facebook) -
रवींद्र जडेजा को विंटेज कारों का भी शौक है।(Photo Source: Facebook)
-
रवींद्र जडेजा खुद मानते हैं कि बचपन में वह बहुत शरारती थे। (Photo Source: Facebook)
-
बंदूक के साथ तस्वीर के लिए पोज देते जडेजा। (Photo Source: Facebook)
-
साथी क्रिकेटरों के साथ जडेजा के मस्ती भरे पल।(Photo Source: Facebook)
-
जडेजा के बचपन की एक और तस्वीर, जिसमें वे स्कूटी पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।(Photo Source: Facebook)
-
जडेजा दोस्तों के संग इस तरह लेते हैं चाय की चुस्की।(Photo Source: Facebook)
-
रवींद्र जडेजा अपनी फिटेनस का पूरा ध्यान रखते हैं। (Photo Source: Facebook)
-
मूर्ती के साथ पोज देते जडेजा।(Photo Source: Facebook)
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा फुटबॉल खेलते हुए। (Photo Source: Facebook) -
साइकिल पर राजपूताना अंदाज में तस्वीर खिंचवाते रवींद्र जडेजा।(Photo Source: Facebook)