-
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी के साथ सगाई कर ली है। सगाई समारोह राजकोट में हुआ। इसमें केवल घर के लोग ही शरीक हुए। (Photo Source Twitter)
-
सगाई में रवींद्र जडेजा गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए। वहीं रीवाबा ने भी कुछ ऐसे ही रंग की पोशाक पहन रखी थी। सगाई के लिए आते समय रीवा गुलाब का फूल लेकर आई। (Photo source: Twitter)
-
रवीन्द्र जडेजा की मंगेतर रीवाबा इंजीनियरिंग कर चुकी हैं। वह दिल्ली में ही यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। (Photo Source: Twitter)
-
सगाई कार्यक्रम रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट 'जड्डूज फूड फील्ड में हुआ। इसके लिए रेस्टोरेंट को फूलों से सजाया गया।(Photo Source: Twitter)
-
रीवाबा का परिवार मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता हरदेव सिंह बिजनेसमैन हैं। साथ ही कांग्रेस से भी जुड़े हुए हैं। (Photo Source: Twitter)
-
रीवाबा का परिवार राजकोट में कलवाड़ रोड़ पर विहार सोसायटी में रहता है।(Photo Source: Twitter)
-
सगाई के लिए जाते रवीन्द्र जडेजा। (Photo Source: Twitter)