-
पूरा देश सचिन तेंदुलकर का इंतजार करता था लेकिन एक दिन सचिन एक खास शख्स का इंतजार कर रहे थे। उस शख्स का नाम था राम भंडारी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दिन जब तक राम भंडारी बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम नहीं पहुंच गए तब तक सचिन वहीं बैठ कर उनका इंतजार करते रहे। बेंगलुरू में रहने वाले राम भंडारी को बल्लों का डॉक्टर भी कहा जाता है। ये क्रिकेट के बैट रिपेयर करते हैं। इनसे बैट रिपेयर करवाने वालों में टीम इंडिया के कप्तान कोहली और धोनी से लेकर रिकी पॉन्टिंग जैसे विदेशी खिलाड़ियों का भी नाम शुमार है। राहुल द्रविड़ कॉलेज के दिनों से ही इन्हीं से अपना बल्ला रिपेयर करवाते आए हैं।
-
मूल रूप से बिहार के रहने वाले राम भंडारी 1979 में बेंगलुरू नौकरी की तलाश में पहुंचे। यहां पर वह नौकरी के साथ खाली समय में बैट रिपेयर करने लगे। उनके शुरुआती कस्टमर्स में राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है। (Pic Source- @Rahuldravidd/instagram)
-
राहुल ही उन्हें कभी कभार स्टेडियम बुला लेते। वहीं पर उनकी मुलाकात दूसरे क्रिकेटर्स से भी हुई। दूसरे क्रिकेटर्स भी उनसे अपना बैट रिपेयर करवाने लगे। (Pic: @Dvg Gokula/facebook)
-
साल 2007 में सचिन ने उन्हें एक दिन तीन बैट रिपेयर करने के लिए दिए। बैट रिपेयर करने में देरी होने के बावजूद जब राम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच तो सचिन वहां उनके इंतजार में बैठे थे। जबकि सारे खिलाड़ी होटल वापस चले गए थे। (फोटो- PTI)
-
विराट कोहली के बैट भी रिपेयरिंग के लिए राम भंडारी के पास ही आते हैं। (फोटो- PTI)
कोहली के अलावा धोनी को भी भंडारी पर काफी विश्वास है।(फोटो- PTI) -
राम भंडारी के दादा कारपेंटर थे और पिता फौज में। राम खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए देश में कई जगह किस्मत आजमाने गए। लेकिन आखिरकार उन्हें सफलता मिली बेंगलुरू में। आज बिहार के राम भंडारी बेंगलुरू का बैटमैन के नाम से जाने जाते हैं।(Pic: @chetanpatidar25/twitter)