क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी इरफान पठान एक बार फिर से अपनी वाइफ सफा को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में इरफान पठान अपनी पत्नी और बच्चे संग बिग बॉस- 9 के विनर प्रिंस नरूला और युविका की शादी में पहुंचे। जहां पर उनकी पत्नी सफा बेग बुर्का में दिखीं। प्रिंस नरूला की शादी में इरफान और सफा बेग का वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स दोनों की तस्वीर शेयर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इरफान और उनकी पत्नी का बेहद मजाक उड़ाया जा रहा है। (All pics- Instagram Posts) -
प्रिंस नरूला की शादी में पहुंची इरफान की पत्नी सफा को देख कोई उन्हें रूढ़िवादी बोल रहा है तो कोई उनके धर्म पर सवाल उठा रहा है। बता दें कि इरफान पठान बहुत कम सफा की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर करते हैं। जबकि वह आए दिन अपने बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
-
हाल ही वायरल हुई तस्वीरों में कुछ लोग इरफान को भी हिजाब पहनने की सलाह दे रहे हैं। इरफान के अलावा युविका और प्रिंस की शादी में बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।
-
शादी के दौरान युविका को बधाई देते हुए इरफान पठान।
-
यह पहली बार नहीं कि इरफान पठान की पत्नी को ट्रोल किया गया हो इससे पहले भी कई मौकों पर वह हिजाब में नजर आ चुकी हैं।
-
इरफान काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शायद ही वह टीम में अपनी वापसी करें। हालांकि कभी कभार वह टेलीविजन पर कॉमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। फिलहाल को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम कोच और मेंटर हैं।
-
2016 में इरफान पठान ने सफा बेग से निकाह किया था। इरफान अब ज्यादातर अपनी पत्नी के हिजाब को लेकर चर्चा में आते हैं।
