-

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह पिछले 3 मैच नहीं खेल पाए थे। वही वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। (Photo Source: @skiddyy/instagram)
-
27 साल के प्रसिद्ध तेज तर्रार गेंदबाज हैं और उन्होंने 23 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। प्रसिद्ध कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने सिर्फ 17 वनडे ही खेले हैं। (Photo Source: @skiddyy/instagram)
-
उन्होंने टी20 फॉर्मेट में सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर कुल 4 विकेट दर्ज हैं। ये तो हुई प्रसिद्ध की प्रोफेशनल लाइफ की बात, अब बात करते हैं उनकी वाइफ रचना कृष्णा के बारे में। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
-
प्रसिद्ध ने इसी साल 8 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रचना कृष्णा से शादी की थी। प्रसिद्ध ने रचना से साउथ इंडियन पारंपरिक अंदाज में शादी की थी। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
-
प्रसिद्ध और रचना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनकी शादी में कई भारतीय टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
-
रचना पेशे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं और अमेरिका के टेक्सास में काम करती हैं। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
-
रचना डेल टेक्नोलॉजीज के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करती है और टेक्सास के ऑस्टिन में रहती है। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
-
रचना ने एक एडटेक बिजनेस (EdTech Business) भी शुरू किया है जिसके तहत उनका काम कॉर्पोरेशन और छात्रों के बीच ब्रिज बनाना है और उनकी दूरी को कम करना है। (Photo Source: @rachana_krishna/instagram)
(यह भी पढ़ें: IND vs SA: मिलर से मार्करम तक, जानिए किनके लिए धड़कता है इन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स का दिल)