-
पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है। भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। दोनों ने ये मैच 16-10 से जीता है। मनु भाकर के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन आइए जानते हैं सरबजोत सिंह के बारे में: (AP)
-
सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला, बराड़ा ब्लाक के धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह एक किसान हैं और उनकी मां हरदीप कौर हाउसवाइफ हैं। (AP)
-
सरबजोत सिंह ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 से पढ़ाई की है। सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा हैं। सरबजोत अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में एआर शूटिंग एकेडमी के तहत ट्रेनिंग लेते हैं। (@sarabjotsingh30/Insta)
-
भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह चीन में हुए 2022 एशियाई खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। एशिया गेम्स में सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। (@sarabjotsingh30/Insta)
-
इसके अलावा एशियन गेम्स शूटिंग कंपटीशन में सरबजीत सिंह, दिव्या टी.एस के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। (@sarabjotsingh30/Insta)
-
साल 2023 में भोपाल में हुए वर्ल्ड कप में सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष में गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही 2023 में ही बाकू में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में स्वर्ण पदक जीता था। (@sarabjotsingh30/Insta)
-
सरबजोत सिंह 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप की व्यक्तिगत और टीम इवेंट दोनों कंपटीशन में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। (@sarabjotsingh30/Insta)
-
इसके अलावा सरबजोत सिंह ISSF जूनियर विश्व कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। (@sarabjotsingh30/Insta)
