-
आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में से एक है। हर कोई प्लेयर आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता है। कुछ को यह मौका मिलता है तो कुछ का यह सपना अधूरा रह जाता है। कई क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में तो कई मैच खेले लेकिन आईपीएल में महज एक ही मैच खेलने का मौका मिला। पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर यूनुस खान (Younis Khan) भी आईपीएल में महज एक ही मैच खेल पाए हैं। उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से यह मैच खेला था।
-
बांग्लादेशी लेफ्ट आर्म स्पिनर रहे अब्दुर रजाक ने अपने करियर में कई मैच खेले हैं लेकिन आईपीएल में उन्हें भी एक बार ही मौका मिला था। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे थे और अपने इकलौते मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था।
-
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे एंड्रे नेल 2008 में मुंबई इंडियन टीम की तरफ से एक मैच खेले थे जो कि दिल्ली की टीम के खिलाफ था। इसमें मुंबई इंडियन्स को जीत मिली थी।
-
बांग्लादेश की टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी आईपीएल में एक ही मैच खेला है। वह 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने थे।
-
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने भी 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एक मैच खेला था। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था।
-
एक तरफ ड्वेन ब्रावो आईपीएल के सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर्स में गिने जाते हैं तो दूसरी तरफ उनके भाई डैरेन ब्रावो को केवल एक ही मौका मिला था। डैरेन ब्रावों ने 2017 में कोलकाता की टीम से मैच खेला था।
-
श्रीलंकाई टीम के ऑफ स्पिनर रहे अकिला धनंजय ने 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम से मैच खेला था और यह मैच दिल्ली के खिलाफ थे। इसमें अकिला ने 4 ओवर में 47 रन दिए थे जिसके बाद उन्हें दोबारा कभी मौका नहीं मिला। (All Photos: Social Media)