-
पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक एक बार फिर दूल्हा बने हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। (Photo: @realshoaibmalik/instagram)
-
लंबे समय से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसके साथ ही शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें भी काफी पहले से सामने आई थीं। (Photo: @realshoaibmalik/instagram)
-
दरअसल, सना जावेद के लिए शोएब मलिक की बर्थडे पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी। शोएब ने पिछले साल 25 मार्च को सना को जन्मदिन विश करते हुए एक फोटो शेयर की थी। (Photo: @realshoaibmalik/instagram)
-
इस तस्वीर में शोएब मलिक सना जावेद के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- ‘हैप्पी बर्थडे बडी!’ (Photo: @realshoaibmalik/instagram)
-
वहीं अब शोएब मलिक और उनकी दूसरी पत्नी सना जावेद ने 20 जनवरी को अपने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Photo: @realshoaibmalik/instagram)
-
बता दें, सना जावेद पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं जो उर्दू टेलीविजन में दिखाई देती है। उन्होंने 2012 में शहर-ए-ज़ात पाकिस्तानी डेली सोप से डेब्यू किया था।
(Photo: @sanajaved.official/instagram) -
सना ने भी शोएब मिलक से दूसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2020 में गायक उमैर जसवाल से शादी की थी, मगर 28 नवंबर 2023 को दोनों का तलाक हो गया।
(Photo: @sanajaved.official/instagram) -
वहीं, शोएब मलिक से निकाह के बाद सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है।
(Photo: @sanajaved.official/instagram)
(यह भी पढ़ें: आइरा खान के रिसेप्शन में जुटा बॉलीवुड, सलमान-शाहरुख संग सबने जमाए रंग)