-
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 23 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में देशवासियों को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
-
मोहम्मद शमी क्रिकेट के मैदान पर जितने हिट है, उतनी ही लग्जरी लाइफ वह क्रिकेट के मैदान से बाहर भी जीते हैं। उनका यूपी के अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके में आलीशान फार्म हाउस है।
-
यह फार्म हाउस लगभग 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने अपने इस फार्म हाउस का नाम ‘हसीन’ रखा है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है।
-
यहीं पर मोहम्मद शमी ब्रेक के दौरान अपने मैच की प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने फार्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और पर्सनल क्रिकेट पिच भी बनवाई है, जहां वह तेज गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं।
-
इसके अलावा वह इस फार्म हाउस पर सुकून भरा वक्त बिताने भी आते हैं। यहां पर एक स्विमिंग पूल भी है, जहां वह आराम के साथ-साथ स्विमिंग का लुत्फ भी उठाते हैं।
-
फार्म हाउस में मोहम्मद शमी ने कुछ पेड़ भी लगवाए हैं, जो ऑक्सीजन, हरियाली देने के साथ-साथ फल भी देते हैं।
-
उन्होंने अपने फार्म हाउस में अपनी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी रखा हुआ है। उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी जैसी कारे मौजूद हैं।
-
इसके अलावा उन्होंने बाइक्स का भी शानदार कलेक्शन रखा हुआ है। वह रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 के मालिक हैं।
(Photos Source: @mdshami.11/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुआ लिपा का परफॉर्मेंस, एयर शो और विदेशी मेहमान, बेहद हाई-प्रोफाइल होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच)