मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अलग पहचान बनाने वाली 27 वर्षीय हेलेना कोलेस्नाइक को कौन नहीं जानता। मार्शल आर्ट्स में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के साथ-साथ यूएफसी चैम्पियनशिप में लड़ने का सपना देखने वाली हेलेना खुद को एक ही क्षेत्र में सीमित नहीं रखना चाहती। वह फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं। रिंग में अपने विरोधियों पर जमकर लात-घूंसे बरसाने वाली हेलेना खेल के साथ-साथ ग्लैमर की दुनिया में भी नाम कमाना चाहती हैं। (इंस्टाग्राम/helena_kolesnyk) एक इंटरव्यू में जब हेलेना से सवाल किया गया कि वह मार्शल आर्ट्स के अलावा और क्या करना पसंद करती हैं, तब उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म देखना पसंद है। मैं किसी बड़ी फिल्म में काम भी करना चाहती हूं। मैंने एक्टिंग क्लास भी ली हैं। मेरे दोस्तों ने एक बार मुझे शॉर्ट मूवी में काम करने का ऑफर दिया था, मैंने काम किया। इसलिए मुझे लगता है कि फिल्मों में करियर बनाना दूसरा विकल्प है।' (इंस्टाग्राम/helena_kolesnyk) अक्सर लड़कियां आत्म रक्षा के उद्देश्य से मार्शल आर्ट्स सीखती हैं, लेकिन हेलेना के साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने अपने प्यार की खातिर मार्शल आर्ट्स में कदम रखा था। (इंस्टाग्राम/helena_kolesnyk) रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है, 'मैं जब यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी तब मुझे एक एथलीट से प्यार हो गया था। इसलिए मैंने खेल में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। मैं उस वक्त केवल 17 साल की थी और मैंने उससे पहले कभी मार्शल आर्ट नहीं किया था। पहले मैंने बॉक्सिंग की, फिर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करने लगी।' (इंस्टाग्राम/helena_kolesnyk) यूक्रेन में जन्म लेने वाली इस फाइटर ने अपने अब तक के करियर के बारे में बात करते हुए कहा, 'बॉक्सिंग में हिस्सा लेने के बाद मैंने यूक्रेन में हुए नेशनल वुमेन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। हालांकि मैंने उससे पहले जूनियर बॉक्सर के तौर पर भी बॉक्सिंग नहीं की थी, मैंने पहली फाइट जीत ली। उसके बाद मैंने मार्शल आर्ट्स के अलग-अलग फॉर्म में फाइट करना शुरू किया, मेरे लिए यह काफी अच्छा था, लेकिन कुछ सालों पहले मैंने एमएमए में प्रोफेशनल के तौर पर हिस्सा लिया और फाइट की और यह मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि अच्छा होने की मेरी इच्छा मुझे फाइट जीतने में मदद करती है।' (इंस्टाग्राम/helena_kolesnyk)
