दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों पर वर्ल्ड कप का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। भारतीय टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग लेने इंग्लैंड की सरजमीं पर है। दो बार की विश्व कप विजेता टीम भारत का नेतृत्व विराट कोहली कर रहे हैं। कोहली की पलटन ने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका जैसी टीम को धूल चटा दी। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि इस बार टीम इंडिया भी विश्वकप जीतने वाले मुमकिन दावेदारों में एक है। कप्तान कोहली की फॉर्म और माही का दोबारा रंग में आना इस बात की तसदीक करता है कि टीम इंडिया को हल्के में लेने वाले भारी कीमत चुकाने को तैयार रहे। इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन आईसीसी पर विराट कोहली के गुणगान करने का आरोप लगा ट्रोल करने लगे। आईसीसी ने वॉन को जिस तरह शांत कराया वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। -
दरअसल आईसीसी ने विराट कोहली की किसी राजा महाराजा की वेशभूषा में तस्वीर तैयार कर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की।
-
आईसीसी का ये ट्वीट माइकल वॉन को पसंद नहीं आया और वो इसे भेदभाव बताने लगे।
-
माइकल वॉन की इस आपत्ति पर आईसीसी ने उन्हें बताया कि आखिर क्यों कोहली क्रिकेट के राजा हैं। आईसीसी ने बताया कि कोहली वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं।
-
आईसीसी ने ये भी याद दिलाया कि विराट कोहली टेस्ट में भी नंबर एक के पायदान पर हैं।
-
इसके साथ ही आईसीसी माइकल वॉन को ये भी याद दिलाने से नहीं चूका कि विराट कोहली हैट्रिक हीरो हैं। इस साल का टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड, मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड सहित आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड एक साथ उन्हीं के नाम हैं।