-
21 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल में आयोजित अनुष्का अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान जिस साड़ी को लेकर चर्चा में आई थीं आज हम आपको उस साड़ी की सच्चाई बताते हैं। कई लोगों को अनुष्का शर्मा की लाल रंग की साड़ी बेशक पसंद नहीं आई लेकिन इसे बनने में करीब 6 माह का समय लगा है। जैसे ही अनुष्का इस साड़ी को पहनकर अपने पति कोहली संग स्टेज पर आईं तो इसे बुनने वालों की खुशी का तो ठिकाना न रहा। जी हां, आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं इस साड़ी को बनाने वाले और क्या है इसकी खासियत।
-
अनुष्का 21 दिसंबर को हुए रिसेप्शन के दिन जिस साड़ी को पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं उसे न ही दिल्ली में तैयार किया गया और न ही मुंबई में बल्कि इसे बनारस के बुनकरों ने बुना है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साड़ी को एक साथ कोई एक नहीं बल्कि तीन बुनकर बुनते थे। अगर तीनों मौजूद नहीं है तो साड़ी की बुनाई किसी एक से नहीं बुनी जा सकती। साड़ी विक्रेता का कहना है कि ऐसी साड़ी को बुनने के लिए अगर तीनो बुनकरों में से एक आदमी भी कम पड़ेगा तो कारखाना बंद हो जाता है।
-
बता दें कि इसे बुनने वाले मुअज्जम अंसारी और अब्दुल मजीद हैं। जब वे दोनों इस साड़ी को बुन रहे थे तो इस बात से अंजान थे कि अनुष्का इसे पहनेंगी। जैसे ही उन्होंने टीवी पर अनुष्का को देखा तो उन्होंने अपनी साड़ी की तस्वीरों को फेसबुक पर साझा की। अनुष्का के द्वारा पहनी गई साड़ी से इसे बुनने वाले रातों-रात फेमस हो गई। अंसारी और अब्दुल काफी खुश हैं कि उनके द्वारा बनाई गई साड़ी अनुष्का ने पहनी। साड़ी के विक्रेता हैं मकबूल हसन।
-
साड़ी के विक्रेता के मुताबिक का कहना है कि अनुष्का की साड़ी में रियल जरी यानी रियल गोल्ड का इस्तेमाल किया गया। साड़ी की कीमत 5 लाख से शुरु होती है।
अनुष्का से पहले ऐश्वर्या की साड़ी और अभिषेक की शेरवानी भी यहीं से मंगवाई गई थी। अमिताभ बच्चन भी यहीं से अपने लिए शॉल मंगवाते हैं।