-
इन दिनों भारतीय पहलवान कविता दलाल काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, जबसे WWE की ओर से उनका एक वीडियो शेयर किया गया तबसे उन्होंने भारतीयों के जेहन में अहम जगह बना ली है। इस वीडियो में वे न्यूजीलैंड की पहलवान डकोका काई को पटक-पटक कर मारा।
इन दिनों सोशल मीडिया पर WWE कविता की ताबड़तोड़ रैसलिंग वाले वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है। इस वीडियो को देखकर आप जाहिर तौर पर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कविता जल्द ही चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला होंगी। हालांकि वे इस टीर्नामेंट में हार गई थीं। लेकिन उन्होंने पहले राउंड के डकोका की खूब पटकनी लगाई। कविता दलाल ने रैसलिंग की ट्रेनिंग द ग्रेट खली से ली हैं। उनका इस परफोर्मेंस को देखकर लगता है कि वे हमारे देश की खली वीमेन बनेंगी। WWE की रिंग में अपना परचम लहराने के लिए कविता जालंधर में खली की अकैडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं। रोजाना 8 घंटे वहां मेहनत करने वाली कविता शादीशुदा भी हैं। घर और काम को वो बखूबी संभाल रहे हैं। जींद के मालवी गांव की रहने वाली कविता जुलना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12 तक पढ़ी हैं। इसके बाद 2004 उन्होंने लखनऊ में अपनी रेस्लिंग की ट्रेनिंग शुरू की। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी और साल 2005 में बीए की पूरी कर ली। -
आपको बता दें कि कविता दलाल है जिन्होंने कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) की रिंग में उतरकर अपनी पहली ही फाइट में नेशनल रेस्लर बुलबुल को रिंग में चित कर दिया था। इसके बाद कविता सुर्खियों में आ गई थीं।
-
CWE में धूम मचाने के साथ ही कविता को बिग बॉस हाउस में जाने का भी न्यौता मिल चुका है
-
नेशनल लेवल पर 9 साल तक वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाली कविता का सपना खली की तरह WWE में तिरंगा लहराना है।
-
पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद 2008 में कविता ने बतौर कॉन्स्टेबल एसएसबी में नौकरी ज्वाइन की। नौकरी लगने के बाद साल 2009 में कविता ने बड़ौत के रहने वाले गौरव से शादी की। गौरव भी एसएसबी में कॉन्स्टेबल हैं और वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं।
कविता ने शादी के बाद भी कभी रेस्लिंग के लिए अपने जुनून को पीछे नहीं छोड़ा। वह लगातार इसमें एक्टिव रहीं और इसमें आगे बढ़ने का सपना देख रही हैं।
