क्रिकेट की दुनिया में कभी स्टार रह चुके कई खिलाड़ियों के बारे में आज कोई जानता नहीं है। आमतौर पर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेटर्स या तो कोच बन जाते हैं या कमेंट्री की दुनिया का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन बहुत से क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने इन सब से हट कर अपना नया करियर चुना और क्रिकेट की दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। किसी समय में इंग्लैंड के बेहद ही कामयाब ऑल-राउंडर क्रिकेटर रहे एडम होलियोक ने भी संन्यास के बाद क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। एडम ने क्रिकेट के बाद अपने मजबूत शरीर का फायदा लेते हुए फाइट क्लब्स में शामिल हो गए। अपने पैशन को फॉलो करते हुए अब एडम एमएमए (मार्शल आर्ट) फाइटिंग में हैं। -
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अरशद खान को कोई कैसे भूल सकता है। अरशद की स्पिन गेंदबाजी की जाल में फंस कर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ता था। कभी अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को मजा चखाने वाले अरशद ने क्रिकेट को पूरी तरह से टाटा बाय-बाय बोल दिया है और अब वह सिडनी में कैब चलाते हुए दिखते हैं।
-
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रह चुके क्रिस केर्न्स जब भी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते थे तो गेंदबाज कांप जाते थे और जब भी गेंदबाजी करने मैदान पर उतरते थे तो बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। कभी न्यूजीलैंड के ऑल-राउंडर क्रिकेटर रह चुके क्रिस मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण आखिरी बार चर्चा में थे, लेकिन अब वे न्यूजीलैंड की सड़कों पर ट्रक चलाने को मजबूर हैं। कई बार तो उन्हें बस स्टैंड साफ करते भी देखा जा चुका है।
-
1990 में हुए सहारा कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देबाशीष मोहंती ने अब क्रिकेट की दुनिया से पूरी तरह से दूरी बना ली है। ओडिशा से आने वाले पूर्व तेज गेंदबाज देबाशीष को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में गिना जाता है। देबाशीष फिलहाल ओडिशा में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड में काम कर रहे हैं।
-
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस हेरीस का नाम उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने खेल के दम पर हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिस हेरीस ने ऑस्ट्रेलिया जाना बेहतर समझा और अब वे वहां एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर काम कर रहे हैं।
अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को पवेलियन पहुंचाने वाले जिम्बावे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने अब पूरी तरह से क्रिकेट की दुनिया से दूरी बना ली है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हेनरी ने अपने पैशन को फॉलो करते हुए सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया। बता दें कि हेनरी बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। -
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का नाम किसे याद नहीं होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दिए गए बयान की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में आने वाले मोहम्मद का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था। कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति लगन ने उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके मोहम्मद की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। उन्हें अब कभी टेलर का काम करते हुए तो कभी रिक्शा चलाते हुए देखा जा रहा है।
-
2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में आखिरी ओवर में मिस्बाह-उल-हक का विकेट सेने वाले जोगिंदर शर्मा को हर कोई जानता है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में उस मैच के दौरान आखिरी ओवर की जिम्मेदारी जोगिंदर शर्मा के हाथों सौंप दी थी, जोगिंदर ने भी धोनी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिस्बाह का विकेट लिया था। जोगिंदर के इसी विकेट के कारण हरियाणा सरकार ने उन्हें हरियाणा पुलिस में DSP बनाया था।
भारतीय क्रिकेट टीम में कभी धाकड़ बल्लेबाज रह चुके सदगोप्पन रमेश को अब आप तमिल फिल्मों में देख सकते हैं। जी हां, क्रिकेट छोड़ने के बाद सदगोप्पन रमेश ने सिनेमा की तरफ कदम बढ़ाते हुए 2008 में संतोष सुब्रमण्यम के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। उन्हें 'पोट्टा पोट्टी' फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जा चुका है। -
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नथन एस्टल जब भी मैदान में होते थे अपने बल्ले से दनादन रनों की बारिश करते थे, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टार क्रिकेटर रह चुके नथन ने कार रेसिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया और आज वे वहां भी एक सितारे की तरह चमक रहे हैं।