-
आईपीएल का 11वां सीजन शनिवार सात अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी फैन्स टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में हर साल गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाज ज्यादा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल करते हैं। इस सीजन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी फैन्स इस साल एक रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद लगाए हुए हैं। आइए नजर डालते हैं एक नजर आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों पर…
-
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल काफी सालों तक आरसीबी टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। आरसीबी की तरफ से उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली है। आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का नाम बी क्रिस गेल के नाम ही मौजूद है। साल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। इस साल गेल को पंजाब की टीम ने 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
-
यूसुफ पठान : साल 2010 में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाया था। हालांकि, मुंबई से इस मैच में राजस्थान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पठान ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्का लगाया था।
डेविड मिलर : किंग्स इलेवन पंजाब के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर इस मामले में नंबर तीन पर है। मिलर ने 38 गेंदों में आरसीबी के खिलाफ शतक जमाया था। साल 2013 में इस पारी के बाद मिलर को इंटरनैशनल लेवल पर एक नई पहचान मिली। -
एडम गिलक्रिस्ट : किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने मुंबई के खिलाफ महज 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। गिलक्रिस्ट अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को साल 2009 में आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब रहे थे।
-
एबी डिविलियर्स : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 248 तक पहुंचाया। इस मैच में डिविलियर्स के अलावा कोहली ने भी शतक जड़ा था।
