-
आईपीएल का आगाज आज यानी शनिवार से होने जा रहा है। सभी टीमों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर काफी उत्साहित है। इस साल कई नए खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय अंडर-19 टीम से लेकर दूसरे देशों के कई युवा खिलाड़ी भी पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज को ऑरेंज और पर्पल कैप से नवाजा जाता है। आईपीएल में हमेशा से ही ऑलराउंडरों की खास अहमियत रही है। हर टीम अपने पास कम से कम चार ऑलराउंडर्स को रखने का काम करती है। केकेआर के आंद्रे रसेल और दिल्ली डेयरडेविल्स से क्रिस मॉरिस ने पिछले सीजन बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच ऑलराउंडरों पर जो इस सीजन अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।
-
बेन स्टोक्स : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस साल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। राजस्थान ने नीलामी के दौरान स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पुणे की तरफ से खेलते हुए पिछले साल 12 मैचों में स्टोक्स ने 142 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक शतक जड़ने में भी कामयाब रहे थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 12 विकेट हासिल की। स्टोक्स इस साल राजस्थान के लिए बेहद अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
-
शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे। शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में की जाती है। साल 2011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेलने वाले शाकिब को इस साल हैदराबाद ने खरीदा है। डेविड वॉर्नर के आईपीएल से बाहर होने के बाद शाकिब को ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलने को मिल सकता है।
-
ड्वेन ब्रावो : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस साल अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। चेन्नई की टीम इस साल ड्वेन ब्रावो पर काफी निर्भर करेगी। ब्रावो के नाम टी-20 मैचों में 400 विकेट के साथ-साथ 5000 रन भी शामिल है। वह आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।
हार्दिक पंड्या : आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस साल भी मुंबई के लिए कई यादगार पारी खेल सकते हैं। पंड्या के नाम 37 आईपीएल मैचों में 406 रन और 10 विकेट हैं। मुंबई इस साल भी पंड्या से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। -
आंद्रे रसेल : केकेआर ने जिन दो खिलाड़ियों को इस साल रिटेन किया था, उनमें एक नाम आंद्रे रसेल का भी शामिल था। आंद्रे रसेल ने 34 आईपीएल मैचों में 574 रन और 34 विकेट अपने नाम किए हैं। रसेल इस साल आईपीएल से पहले जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। केकेआर के लिए रसेल का पूरा टूर्नामेंट में खेलना बेहद जरूरी है।