-
रवि शास्त्री : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री की सलाना कमाई दूसरे कोचों की तुलना में काफी अधिक है। शास्त्री को पिछले साल जुलाई में अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम का कोच बनाया गया था और उनकी सलाना कमाई 1.17 मिलियन डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपए) है। दुनिया के किसी भी क्रिकेट टीम के कोच शास्त्री जितनी सैलरी नहीं मिलती है। शास्त्री के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन का नाम आता है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
डेरेन लीमन : ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमन की सलाना कमाई 5.5 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपए) है। लीमन आईपीएल में डेकन चार्जर टीम के कोच भी रह चुके हैं। डेकन चार्जर के कोच रहते हुए उन्होंने साल 2009 में टीम को आईपीएल खिताब भी जिताने का काम किया था। (फोटो सोर्स- AP)
-
ट्रेवल बेलिस : इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस की सलाना कमाई 5.2 लाख डॉलर (करीब 3.3 करोड़ रुपए) है। कोच रहते हुए साल 2011 में ट्रेवर बेलिस ने श्रीलंकन टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में बेलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं। (फोटो सोर्स- Reuters)
माइक हेसन : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन की सलाना कमाई 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.6 करोड़ रुपए) है। हेसन के न्यूजीलैंड कोच बनने के बाद से टीम ने 51 टेस्ट मैचों में 20 जीत और 19 हार का सामना किया है। वहीं 107 वनडे मैचों में 63 जीत और 43 हार का। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस फाइल फोटो) -
मिकी आर्थर : पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर की सलाना कमाई है 2.2 लाख डॉलर ( करीब 1.4 करोड़ रुपए) है। 2016 से आर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। साल 2017 में पाकिस्तान की टीम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हराने में कामयाब रही थी। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस फाइल फोटो)
