-
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी एशिया कप के लिए गुरुवार को दुबई निकल गए हैं, जहां टीम के कुछ खिलाड़ी बाद में उन्हें जॉइन करेंगे। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग के साथ होगा। वहीं, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 19 सितंबर को होगा। एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों में कई बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
मनीष पांडे – भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंडिया बी की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे सिर्फ एक बार आउट हुए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक के साथ चार पारी में 306 रन बनाए। मनीष पांडे ने वनडे करियर की शुरुआत साल 2015 में किया था, लेकिन साल 2016 के एशिया कप टीम का हिस्सा वो नहीं थे। इस बार पांडे एशिया कप में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
-
केदार जाधव – श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले केदार जाधव एशिया कप पहली बार खेलेंगे। भारत के लिए 40 वनडे मैच खेल चुके जाधव चोट की वजह से पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे। सीएसएक की ओर से खेलते हुए जाधव चोटिल हो गए थे, लंबे समय बाद टीम में उनकी वापसी हुई है।
-
केएल राहुल – आईपीएल से भारतीय टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में जगह बनाने वाले केएल राहुल से टीम को काफी उम्मीदें है। इंग्लैंड दौरे पर राहुल का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा, पहली बार एशिया कप खेलने वाले राहुल की कोशिश अपने फॉर्म को वापस पाने की होगी। राहुल ने साल 2016 में अपना पहला वनडे मैच खेला था।
-
कुलदीप यादव – आईपीएल से भारतीय टीम में जगह बनाने वाले कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। कुलदीप यादव की गेंदों को समझना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा है। ऐसे में पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेने वाले कुलदीप की कोशिश इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने की होगी।
-
युजवेंद्र चहल – युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद स्पिनर माने जाते हैं। चहल भारत के लिए 26 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किए हैं। एशिया कप में भारतीय स्पिन विभाग चहल के मजबूत कंधों पर टिकी रहेगी।
-
खलील अहमद – 20 साल के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अब तक केवल मात्र केवल दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम का हिस्सा थे। खलील जुन-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया-ए और हाल ही में समाप्त हुए चतुष्कोणीय-ए सीरीज में भी भारतीय टीम के सदस्य थे।
-
शार्दूल ठाकुर – शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। शार्दूल ठाकुर एशिया कप में भी फॉर्म को इसी तरह जारी रखना चाहेंगे।