-
दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और गेंदबाज के एल राहुल ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया। राहुल भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कैरेबियाई मैदान पर उन्हीं के खिलाड़ियों को धूल चटाई हो। राहुल ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 158 रन बनाकर शानदार शतक जड़ा। उनके धारदार प्रदर्शन से मानो वेस्टइंडीज टीम की जीत की उम्मीद खत्म सी हो गई। (Photo-Agency)
-
जमैका में वेस्टइंडीज टीम का पलटवार नाकाम रहा, जिसका फायदा भारत के बल्लेबाजों और गेदबाजों ने बखूबी उठाया। (Photo-Agency)
-
लोकेश राहुल के करिअर का ये तीसरा शतक है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 185 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। दूसरे मैच में राहुल ने 15 चौके और तीन छक्के लगाए। (Photo-Agency)
इसी मौदान पर टैस्ट के पहले दिन राहुल ने 12 चौके और 1 छक्के की बदौलत 75 रन बनाए और कैरेबियाई टीम के 7 विकेट चटकाए। (Photo-Agency) वहीं टीम के दूसरे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्दशतक के करीब पहुच गए हैं। (Photo-Agency) -
भारत के खिलाफ 14 साल से जीत का इंतजार कर रही कैरिबियाई टीम को पहले ही दिन मुंह की खानी पड़ी। गेंदबाजों की मददगार पिच पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले तेज गेंदबाजों ने और फिर एटिंगा टेस्ट के हीरो आर अश्विन रहे। (Photo-Agency)