-
कहा जाता है कि क्रिकेट मैच में गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होता है। गेंदबाज अपनी गेंदों से तो बल्लेबाज अपने शॉट्स से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करता है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी आक्रामता से सामने वाली टीम को परेशान करने का काम किया है। इन्हें ही क्रिकेट के बैड ब्वॉयज के तौर पर जाना जाता है। मजेदार बात यह है कि क्रिकेट के इन बैड ब्वॉयज ने अपनी आक्रामकता के अलावा अपनी शानदार परफॉर्मेंसेज से भी विपक्षी टीमों को धूल चटाई है। आइए विस्तार से जानते हैं क्रिकेट के इन बैड ब्वॉयज और इनकी आक्रामकता के बारे में। (Source: Reuters/AP)
-
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा को कई लोग क्रिकेट का बैड ब्वॉय कहते हैं। रबाडा अपनी तेज-तर्रार गेंदबाजी के अलावा अपने आक्रामक रुख के लिए भी जाने जाते हैं। (Source: Reuters)
-
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर मैदान पर आक्रामक रवैए के साथ खेलना पसंद करते हैं। वार्नर की विपक्षी खिलाड़ियों के साथ कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। (Source: AP)
-
इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की गिनती भी क्रिकेट के बैड ब्वॉयज में होती है। स्टोक्स पर हाल ही में एक नाइट क्लब के बाहर हाथापाई करने को लेकर केस दर्ज किया गया था। (Source: Reuters)
-
भारतीय कप्तान विराट कोहली की पहचान भी एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप है। कोहली का तो मानना है कि उनकी आक्रामकता ही उनकी पहचान है और बिना आक्रामकता के वे मैदान पर कुछ नहीं कर पाएंगें। (Source: AP)
-
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी अपनी आक्रामता के लिए जाने जाते रहे हैं। जयसूर्या को कई बार मैदान पर आक्रामकता के साथ पेश आते देखा गया है। (Source: Reuters)