-
फोर्ब्स इंडिया ने सोमवार को 30 साल से कम उम्र के 30 अमीर भारतीयों का नाम जारी किया है। इस लिस्ट में खेल जगत के भी 4 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इन खिलाड़ियों में 2 क्रिकेटर, एक हॉकी खिलाड़ी और एक शूटर का नाम शामिल है। फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल होने वाले ये खिलाड़ी खेल की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। इन नामों में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
-
जसप्रीत बुमराह : 24 साल के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। बुमराह अभी तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हिट साबित हुए हैं। टीम में अब उन्हें एक मैच विनर के तौर पर जाना जाता है। बुमराह अपनी गेंदबाजी से कई बार भारतीय टीम को मैच जिताने का काम कर चुके हैं। फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में बुमराह 25वें नंबर पर मौजूद हैं। (फोटो सोर्स- AP)
-
हरमनप्रीत कौर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में 26वें स्थान पर मौजूद हैं। 28 साल की हरमनप्रीत अपनी टीम के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी मानी जाती हैं। पिछले साल महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत ने 171 रनों की यादगार पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टूर्नामेंट महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलती हैं। (फोटो सोर्स- PTI)
-
सविता पूनिया : भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जापान के खिलाफ सविता का प्रदर्शन शानदार रहा था, इसके अलावा चीन के खिलाफ एशिया कप फाइनल मैच में भी सविता ने गोलों का बचाव बेहतरीन तरीके से किया था। हरियाणा की रहने वाली सविता अपनी खेल की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सविता फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में 27वें नंबर पर मौजूद हैं।(फोटो सोर्स- Hockey India)
-
हीना सिद्धू : शूटिंग को हॉबी के तौर पर शुरू करने वाली हीना सिद्धू आज एक जानी मानी पिस्टल शूटर मानी जाती हैं। 28 साल की सिद्धू वर्ल्ड की नंबर एक पिस्टल शूटर रह चुकी हैं। सिद्धू को पिछले साल उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद भी उन्होंने शूटिंग की प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ा। (फोटो सोर्स- Express Photo)
