-
आईपीएल 2025 का पहला शतक हैदराबाद सनराइजर्स के इशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जड़ा। इशान किशन ने ये शतक सिर्फ 45 गेंदों पर जड़ा। (Photo: PTI)
-
इशान किशन 106 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। (Photo: PTI)
-
इशान किशन जितने शानदार खिलाड़ी हैं उनते ही उनके महंगे शौक भी हैं। आइए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी कीमती चीजें हैं: (Photo: Ishan Kishan/Insta)
-
महंगी कारों का शौक
इशान किशन को महंगी कारों का काफी शौक है। उनके पास BMW X सीरीज कार है जिसकी कीमत 65.40 लाख रुपये से लेकर 68.90 लाख रुपये तक है। (Photo: Ishan Kishan/Insta) -
इसके अलावा इशान किशन के पास फोर्ड मस्टैंग जीटी कार है जिसकी शुरुआती कीमत 71.72 लाख रुपये है। (Photo: Ishan Kishan/Insta) कहां के रहने वाले हैं कुलदीप यादव? ताकत के लिए इस जानवर का दूध पीते हैं वहां के लोग
-
इशान किशन की कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास जैसी लग्जरी कार भी शामिल है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये से 66 लाख रुपये के बीच है। (Photo: Ishan Kishan/Insta)
-
स्नीकर्स का शौक
इशान किशन को महंगे स्नीकर्स का भी काफी शौक है। एक बार उन्होंने नाइकी एयर जॉर्डन स्नीकर्स पहना था जिसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई गई थी। (Photo: Ishan Kishan/FB) -
23 लाख की घड़ी
इन सबके अलावा किशन को महंगी घड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास रोलेक्स डे डेट घड़ी है जिसकी कीमत 23,78,500 रुपये है। (Photo: Ishan Kishan/Insta) -
50 लाख से अधिक है इस घड़ी की कीमत
इसके साथ ही उनके पास फ्रैंक मूलर की भी घड़ी है जिसकी कीमत 51,77,300 रुपये है। (Photo: Ishan Kishan/Insta) धनश्री से तलाक होते ही दुबई में किसके साथ दिखें युजवेंद्र चहल, देखें तस्वीरें