-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जाता है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने लिए एक ऐसी टीम तैयार करना चाहेंगे जो आने वालों सालों में टीम को चैंपियन बना सके। रिटेन होने के मामले में चार खिलाड़ियों का नाम प्रमुख है। (फोटो साभार- ANI)
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली पहली पसंद हैं। आईपीएल की शुरुआत से कोहली इस टीम का हिस्सा हैं और बल्ले से भी खुद को साबित करते आए हैं। वह 252 मैचों में 8004 रन बना चुके हैं। (फोटो साभार- ANI)
-
विराट कोहली टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि बीते तीन सालों से वह केवल बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। उनका अनुभव टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। (फोटो साभार- ANI)
-
टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को लेकर टीम असमंजस में होगी। डु प्लेसिस यूं तो टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि 40 साल का यह खिलाड़ी आने वाले तीन सीजन तक आईपीएल खेलता रहेगा या नहीं। (फोटो साभार- ANI)
-
आरसीबी रजत पाटीदार को भी रिटेन कर सकती है। वह साल 2021 से टीम का हिस्सा हैं। पाटीदार ने 27 मैचों में 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं। (फोटो साभार- ANI)
-
रजत पाटीदार ने बीते सीजन में दबाव में शानदार प्रदर्शन किया था। टॉप ऑर्डर में विराट कोहली और फाफ जैसे बल्लेबाजों के जाने के बाद मध्यक्रम ऑर्डर में पाटीदार जैसे बल्लेबाज की टीम को जरूरत है। (फोटो साभार- ANI)
-
विल जैक्स साल 2023 में आरसीबी में शामिल हुए थे। पहला सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने 2024 उन्होंने शानदार कम बैक किया। उन्होंने 8 मैच में 232 रन बनाए। (फोटो साभार- ANI)
-
विल जैक्स ने 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में तूफानी शतक जमाया था। आरसीबी इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़े रखना चाहेगी। (फोटो साभार- ANI)