-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के आगाज में अब सिर्फ 3 दिन बचे है और सभी टीमों ने मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। वैसे तो दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में देशी-विदेशी दोनों ही खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है लेकिन इस बार लीग में कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में डेब्यू कर रहे इन 5 खिलाड़ियों पर……
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर 10 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में एस्टन टर्नर की अहम भूमिका रही। टर्नर ने मोहाली वनडे में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 360 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। एक बार फिर इस खिलाड़ी के पास आईपीएल के जरिए भारत की धरती पर अपना जलवा दिखाने का मौका होगा। इससे पहले टर्नर बिग बैश लीग में पर्थ स्काचर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम ने इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में खरीदा। राजस्थान के कप्तान औपर फैंस को टर्नर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को हराने में सैम करन की अहम भूमिका रही थी। यही वजह रही कि इस खिलाड़ी की आईपीएल 2019 में लॉटरी लगी। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा। वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। बल्ले के साथ चमक दिखाने में माहिर करन गेंद के साथ भी उपयोगी हैं। ऐसे में उनके किंग्स इलेवन के लिए अहम योगदान की उम्मीद की जा रही है। आईपीएल के 12वें सीजन में न्यूजीलैंड के सैंटनर एक अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजरें होंगी। बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर को सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में रिटेन किया था। वह चोट के कारण 2018 सीजन में नहीं खेल सके थे। इस सीजन ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सैंटनर का उपयोग किस तरह से करते हैं। -
आईपीएल 2019 शुरू होने से पहले ही एक खिलाड़ी सुर्खियों में है और उसका नाम है वरुण चक्रवर्ती। वरुण चक्रवर्ती पहली बार सुर्खियों में उस समय आए जब किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण नौ लिस्ट-ए मैचों में 22 विकेट झटक चुके हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
वेस्टइंडीज के सिमरोन हिटमायेर के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एक प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी है। चैलेंजर्स ने हिटमायेर को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह भारत के साथ हुई सीरीज में काफी उपयोगी रहे थे और अब एबी डिविलियर्स-विराट कोहली के साथ चैलेंजर्स के लिए रनो का अंबार लगाना चाहेंगे। भारत में हिटमायेर ने पांच मैचों में 259 रन बनाए थे।
