-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 की ट्रॉफी पर कब्जा कर एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने 8 विकेट से जीत हासिल कर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जीत के बाद से ही सीएसके के खिलाड़ी और फैन्स जमकर जश्न मना रहे हैं। खिलाड़ियों द्वारा जीत को सेलिब्रेट करने का सिलसिला तो मुंबई से चेन्नई जाने के दौरान फ्लाइट में ही शुरू हो गया था। विमान के अंदर सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और इस शानदार जीत का जश्न मनाया। खिलाड़ियों ने एयर होस्टेस और विमान के अन्य कर्मियों के साथ केक काटा और एक दूसरे को खिलाया। इसके अलावा पूरी टीम ने ढेर सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। विमान के अंदर हुए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सभी खिलाड़ी बेहद खुश दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
सीएसके के खिलाड़ी सुरेश रैना ने फ्लाइट की एयर होस्टेस के साथ तस्वीर क्लिक कराई। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND) इस तस्वीर में ड्वेन ब्रावो अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND) -
सीएसके के खिलाड़ियों ने टीम की जीत के बाद विमान के अंदर केक काटा। इस तस्वीर में धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन केक काटते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले में वॉटसन ने 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
-
इस तस्वीर में वॉटसन एयर होस्टेस और पायलेट के साथ दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर टीम की जीत की खुशी साफ दिखाई दे रही है। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
-
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी विमान में जीत का जश्न मनाया। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
-
इस तस्वीर में कैप्टन कूल अपनी टीम को जिताने के बाद आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी ने फ्लाइट में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जीत को सेलिब्रेट भी किया और वक्त निकालकर आराम भी किया। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
-
बता दें कि दो साल बाद लीग में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है। इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है। दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)
-
यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां। चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई । (फोटो सोर्स- फेसबुक/@SarcasticIND)