-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में शनिवार (14 अप्रैल) को मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मैच के दौरान मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। जहां हजारों की संख्या में दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने पहुंचे तो वहीं इस मैच में दो बेहद ही खास बातें हुईं। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी अपने पति का उत्साह बढ़ाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। इसके अलावा एमआई के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की मंगेतर श्लोका मेहता भी टीम को चीयर करने पहुंचीं। मुंबई की टीम शनिवार को इस लीग के 11वें सीजन का तीसरा मैच खेल रही है। वहीं दिल्ली की टीम का भी यह तीसरा मैच ही है। (फोटो सोर्स- ट्विटर/ @Cricketracker)
-
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की लेडी लक रितिका की तस्वीरें इस वक्त काफी शेयर की जा रही हैं। रितिका इससे पहले भी रोहित के कई मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रह चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/#mivsdd)
मुंबई और दिल्ली के मैच को देखने के लिए श्लोका के साथ आकाश अंबानी भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/#mivsdd) -
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियन्स टीम के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/#mivsdd)
-
टेलीविजन के फेमस कॉमेडी सीरियल खिचड़ी में हिमांशु का रोल निभाने वाले कलाकार जमनादास मजिठिया भी मुंबई और दिल्ली के बीच हो रहे इस मैच को देखने वानखेड़े पहुंचे। यहां उन्होंने झा परिवार के साथ बैठकर मैच का आनंद लिया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/#mivsdd)
-
इससे पहले 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला गया था। इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंची थीं। (फोटो सोर्स- पीटीआई फोटो)
आरसीबी और पंजाब के मैच के दौरान प्रीति जिंटा और अनुष्का शर्मा एक साथ भी नजर आईं। (फोटो सोर्स- ट्विटर/ @Cricketracker)