-
2007 में इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की गई थी। इसका पहला टूर्नामेंट 2008 में खेला गया। ये लीग हर साल 8 टीमों के बीच खेली जाती है। मुंबई इंडियंस सबसे अधिक 3 बार ये खिताब अपने नाम कर चुका है। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसे 2-2 बार जीता है। आईपीएल के अभी तक 10 सीजन संपन्न हो चुके हैं। 7 अप्रैल 2018 से इसका 11वां संस्करण शुरू होने जा रहा है। भारत 2007 में टी20 विश्व कप विजेता बना। इसके बाद भारत में घरेलू स्तर पर 20-20 फॉर्मेट में मैच करवाने का विचार किया गया। जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, तो किसी ने सोचा तक ना था कि इसकी लोकप्रियता इतनी हद तक बढ़ेगी। क्रिकेट आंकड़ों का खेल माना जाता है। आइए जानिए इसके रोचक फैक्ट्स…
-
पहला रन आउट: अजीत अगरकर/ऋद्धिमान साहा ने एश्ले नॉफेक को आउट किया (केकेआर बनाम आरसीबी, 2008)
पहला आउट होने वाला बल्लेबाज: सौरव गांगुली जहीर खान की गेंद पर जैक कैलिस के हाथों कैच आउट। पहली बार पारी में 5 विकेट: सोहेल तनवीर – 6/14, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2008 -
पहली विजेता टीम: राजस्थान रॉयल्स, 2008
-
पहला सुपर ओवर: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (राजस्थान जीता), 2009
-
पहली बार फ्री हिट का सामना करने वाला बल्लेबाज: मैथ्यू हेडेन
-
पहला शतक जड़ने वाला भारतीय: मनीष पांडे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
-
पहली बार पारी में 5 विकेट लेने वाला भारतीय: लक्ष्मीपति बालाजी- 5/24 , चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2008
-
पहला कैच: जैक कैलिस ने सौरव गांगुली का कैच लपका (आरसीबी बनाम केकेआर, 2008)
-
पहला मेडेन ओवर: ग्लेन मैक्कग्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स)
-
पहली शतकीय साझेदारी: गौतम गंभीर-शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 112 रन की पार्टनरशिप की। (दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2008)
-
पहला विकेट: जहीर खान ने सौरव गांगुली को आउट किया।
-
पहला रन आउट (सीधा थ्रो): जहीर खान ने सनथ जयसूर्या को आउट किया (आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, 2008)
-
पहला राइजिंग स्टार अवॉर्ड: श्रीवत्स गोस्वामी (आरसीबी)
-
पहला पर्पल कैप विनर: सोहेल तनवीर
पहला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: शेन वॉट्सन -
पहला ऑरेंज कैप विजेता: शॉन मार्श
-
पहला मैन ऑफ द मैच: ब्रैंडन मैक्कलम
-
पहला फेयरप्ले अवॉर्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
-
पहली डिलीवरी: प्रवीण कुमार ने सौरव गांगुली को फेंकी।
-
पहला 150: ब्रैंडन मैक्कलम
-
पहली फिफ्टी: ब्रैंडन मैक्कलम
-
पहला गोल्डन डक: चामिंडा वास अजीत अगरकर की गेंद पर सौरव गांगुली के हाथों कैच आउट।
-
पहला छक्का: ब्रैंडन मैक्कलम, गेंदबाज- जहीर खान
-
पहला चौका: ब्रैंडन मैक्कलम, गेंदबाज- जहीर खान
-
पहला शतक: ब्रैंडन मैक्कलम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008
-
पहली हैट्रिक: लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2008
-
पहला डक: बालचंद्र अखिल अजीत अगरकर की गेंद पर अपना कैच रिकी पॉन्टिंग को थमा बैठे, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2008
-
पहली 200 रन की साझेदारी: एडम गिलक्रिस्ट-शॉन मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011)