-
IPL 8: इंडियन प्रमियर लीग के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपने शानदार नृत्य से लोगों का मन मोह लिया जबकि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति के लिए जमकर तालियां बटोरीं।
-
IPL 2015: वहीं फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘रॉक ऑन’ तो शाहिद कपूर ने ‘कमीने’ के गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
IPL 2015: शाहिद कपूर के मंच पर आने के साथ बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। शाहिद ने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी की धुनों पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंच पर जोरदार एंट्री की। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
IPL 2015: समारोह के प्रस्तोता सैफ अली खान ने मंच संभालने के साथ कहा, ‘‘बारिश हो या साफ मौसम, जश्न जारी रहेगा, यही क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार है। अब मानसून, गर्मी, सर्दी और वसंत के अलावा हमारे पास एक नया मौसम है और वह आईपीएल का मौसम है।’’ (फ़ोटो-पीटीआई)
-
IPL 2015: इस रात के मुख्य आकर्षण बिना किसी संदेह के रितिक थे जिन्होंने अपने सम्मोहक नृत्य से दर्शकों पर जादू बिखेरा और बाद में खुद को एक स्कार्फ भेंट करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
IPL 2015: रितिक ने कहा, ‘‘मुझे दीदी ने यह उत्तरीय (स्कार्फ) भेंट किया है और मैंने उनसे इसे प्रेम के एक प्रतीक के तौर पर पहनने का वादा किया था।’’
-
IPL 2015: अनुष्का समारोह के सबसे बड़े आकर्षणों में एक थीं जो ‘कोहली, कोहली’ की आवाज के बीच मंच पर आयीं जबकि रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान उनकी प्रस्तुति देखने के लिए वीवीआईपी बॉक्स पहुंचे। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
IPL 2015: अनुष्का की 10 मिनट की प्रस्तुति खत्म होने के तुरंत बाद कोहली बॉक्स से बाहर निकल गए। (फ़ोटो-पीटीआई)
