-
भारत में WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) का अपना एक खास स्थान है। रेसलिंग के प्रति देशवासियों का अटूट प्रेम और इसे लेकर जुनून, विशेष रूप से द ग्रेट खली जैसे रेसलर्स की सफलता से कहीं अधिक बढ़ चुका है। लेकिन इस बार हम बात कर रहे हैं एक ऐसे भारतीय रेसलर की, जिन्होंने WWE में दिग्गज विदेशी रेसलरों को मात दी और अब वह पूरी तरह से आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेमानंद महाराज की शरण में हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव होलपुर से अमेरिका के WWE के रिंग तक का सफर तय करने वाले रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान अपनी जिंदगी की दिशा ही बदल चुके हैं। वो रेसलर, जिसने इंटरनेशनल स्टेडियम्स में विदेशी दिग्गजों को चित किया, आज मथुरा-वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज की शरण में हैं और वहां जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
रिंकू सिंह का करियर एक प्रेरणा से कम नहीं है। वह उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज के रहने वाले हैं और उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। बचपन में उन्होंने जैवलिन थ्रो और क्रिकेट खेलते हुए अपने खेल जीवन की शुरुआत की। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
बाद में, उन्हें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में प्रवेश मिला और वहां उन्होंने जेवलिन थ्रो में जूनियर नेशनल में मेडल भी जीता। 2008 में, रिंकू ने टेलीविजन शो ‘द मिलियन डॉलर आर्म’ में हिस्सा लिया, जहां उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने प्रतियोगिता जीतकर अमेरिका की बेसबॉल लीग में प्रवेश किया। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
2009 में, रिंकू ने पीट्सबर्ग पाइरेट्स टीम के साथ पेशेवर बेसबॉल करियर की शुरुआत की। वह भारतीय मूल के पहले बेसबॉल खिलाड़ी बने जिन्होंने इस लीग में खेलने का गौरव हासिल किया। रिंकू सिंह का WWE में सफर 2018 में शुरू हुआ, जब उन्होंने ‘वीर महान’ के नाम से अपनी पहचान बनाई। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
उनकी जोड़ी भारतीय रेसलर सौरभ गुर्जर के साथ ‘द इंडस शेर’ नाम की टीम में बन गई। बाद में, इस टीम में जिंदर महल भी शामिल हुए। रिंकू ने WWE में काफी सफलता हासिल की, और उनके नाम पर कई बड़ी जीत दर्ज हुईं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
रिंकू एक स्वतंत्र रेसलर के रूप में WWE के रॉ ब्रांड से जुड़े और उन्होंने बड़े रेसलरों को पछाड़ते हुए भारतीय फैंस का दिल जीता। वह रिंग में पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आते थे। माथे पर त्रिपुंड और भुजाओं में रुद्राक्ष पहने वीर महान जब गरजते थे तो सामने वाला पहलवान सिहर उठता था। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
हालांकि, रिंकू सिंह के लिए यह सफर सिर्फ रेसलिंग तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने कुछ समय पहले अपने आध्यात्मिक जीवन की ओर रुख किया और प्रेमानंद महाराज की शरण में जाने का निर्णय लिया। रिंकू का कहना है कि जब से उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सुने, उनका मन पूरी तरह से बदल गया और वह अब जीवन में एक नई दिशा अपनाना चाहते हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
उन्होंने कहा, “प्रेमानंद जी महाराज की शरण में आने के बाद मुझे एक नई आंतरिक शांति और संतुष्टि मिली। मुझे एहसास हुआ कि जीवन का वास्तविक उद्देश्य आत्म-साक्षात्कार और भगवान की सेवा में है।” रिंकू सिंह ने अपने जीवन की दिशा बदलने का फैसला लिया और अब वह पूर्ण रूप से शाकाहारी और आध्यात्मिक जीवन की ओर अग्रसर हो गए हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
उन्होंने बताया था कि प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुनने के बाद उनका मन वहीं लग गया। रिंकू सिंह ने जब प्रेमानंद महाराज से भगवत प्राप्ति के मार्ग पर चलने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आप भगवत प्राप्ति के लिए चलिए। इसमें आपको जो सहयोग चाहिए तन से, मन से, वचन से वो आपको दे सकते हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
महाराज जी ने कहा, “यही तो जीवन का सार है। आप देश के प्रतीक हैं। हम चाहेंगे कि आप हमारे देश का नाम जितना प्रकाशित कर सकें उतना करें। भारत की बाजी आपके ऊपर है और आपकी जीत तो हमारे पूरे देश की जीत है। अगर आपको लगे कि अब संसार के खेलों से आगे बढ़ना है तो आनंद पूर्वक भजन करे और जीवन भगवान को समर्पित कर दें।” (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
उन्होंने आगे कहा, “जैसे रिंग में बल दिखाया, वैसे ही अब भक्ति में वीरता दिखाइए। वीर महान ऐसे बनो की माया को परास्त कर दो। सिंह की तरह दहाड़ते हुए माया को पछाड़ दो। संत भी बनोगो तो वीर महान ही बनोगे।” इस बातचीत के दौरान रिंकू भावुक हो गए और एक भजन भी गाया। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
आपको बता दें, रिंकू सिंह न सिर्फ WWE में भारत का नाम रोशन करने वाले रेसलर थे, बल्कि अब वह एक सकारात्मक बदलाव के रूप में समाज के सामने आ रहे हैं। उनका आध्यात्मिक जीवन अब एक नई दिशा की ओर अग्रसर है, जहां वह न सिर्फ अपने देश, बल्कि दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का प्रचार कर रहे हैं। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
-
रिंकू का कहना है, “भारत की संस्कृति और अध्यात्म को जानकर ही एक व्यक्ति सच्ची शांति और सफलता प्राप्त कर सकता है।” उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि जब जीवन में संतुलन और सही दिशा होती है, तो व्यक्ति न सिर्फ अपनी व्यक्तिगत खुशियों को पा सकता है, बल्कि दूसरों के जीवन को भी प्रेरित कर सकता है। (Photo Source: Rinku Rajput/Facebook)
(यह भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज से सीखें जीवन जीने के 8 अनमोल सबक, मिलेगी आंतरिक शांति और दिखेगा प्रेम का मार्ग)
