-
Mithali Raj On marriage: वह 26 जून 1999 का दिन था जब इंग्लैंड के मिल्टन केयन्स में भारत की सलामी बल्लेबाज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के लिये उतरी थी। यहीं से उनकी शानदार बल्लेबाजी के उन्हें रन मशीन का नया नाम मिला था। मिताली तब 16 साल की थीं और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गये इस मैच में नाबाद 114 रन बनाये थे। इसके बाद से उन्होंने ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए कि उन्हें लेडी सचिन तेंदुलकर कहा जाने लगा। फैंस मिताली की प्रोफेशनल लाइफ से तो वाकिफ हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी से बिल्कुल नहीं। अब मिताली 37 साल कीं हैं जिनके पास नाम, शोहरत, फेम सारी चीजें हैं लेकिन कमी है तो सिर्फ पार्टनर की। चलिए आज हम आपको मिताली की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।
-
मिताली राज से एक प्रोग्राम में पूछा गया कि शादी को लेकर आपका क्या ख्याल है। आप अरेंज मैरिज करोगी या लव। तब मिताली ने बेबाकी से इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''मेरे पेरेंट्स भी चाहते हैं कि मैं जल्द सैटल हो जाऊं लेकिन मैं किसी भी प्रेशर में आकर शादी नहीं कर सकती।''
मिताली का कहना है कि ''लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि एक महिला है उसने लाइफ में काफी कुछ अचीव किया है अब उसे अपना घर बसा लेना चाहिए। असल में एक सक्सेजफुल लेडी को समाज के लोग क्या कहेंगे इसलिए शादी नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने आगे मैं जितना लंबा समय हो तब तक मैं इंडिया की जर्सी पहनना चाहती हूं।'' -
मिताली राज ने एक टॉक शो में बताया कि ''एक लड़की होने के नाते मैंने कई चुनौतियों का सामना किया और यहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ छोड़ा है। मेरी लाइफस्टाइल एक नॉर्मल गर्ल से काफी अलग है। तो अगर कोई मुझसे शादी करता है और वो नॉर्मल गर्ल की तरह मेरे से कुछ आशाएं रखता है तो मुश्किल होगा।''
-
आगे मिताली ने बताया वो एक ऐसे शख्स से शादी कर सकती हैं जो उन्हें सपोर्ट करे और जैसी वे हैं वैसा उन्हें स्वीकार करे। वो उन्हें एक सफल महिला की तरह स्वीकारे और सक्सेज में आगे भी साथ दे।
मिताली से जब पूछा कि आप कब शादी करोगी तो उन्होंने कहा- ''टाइम रेडी है और मैं भी तैयार हूं बस इंतजार है पार्टनर का। मेरी जिससे सोच मिले तो मैं शादी कर लूंगी।'' -
उन्होंने बताया कि मेरे घर वालो ने मुझे हर मौके पर सपोर्ट किया और मैं चाहती हूं कि इसी तरह सपोर्ट करने वाला अगर मुझे कोई साथी मिलता है तो मैं कर लूंगी।
-
एक कार्यक्रम में जब एंकर ने मिताली से पूछा कि उन्हें कौन सा बॉलीवुड स्टार पसंद है। इसपर मिताली राज ने शर्माते हुए कहा कि उन्हें आमिर खान पसंद है लेकिन दुर्भाग्य से उनकी शादी हो चुकी है।
