-
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए अंतिम मैच में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। चौथे वनडे को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण अफ्रीकी टीम इस पूरे सीरीज में भारतीय क्रिकेटर्स के आगे बेबस ही नजर आई है। जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
रवि शास्त्री : भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम की तस्वीर शेयर करते हुए खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं हैं। शास्त्री ने कहा कि इस सीरीज में सभी ने बेहतर खेल दिखाया, यही वजह कही कि हम 5-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
शिखर धवन : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए यह सीरीज यादगार रहा है। अंतिम मैच को छोड़कर बाकी के सभी मुकाबलों में उनके बल्ले से रन बरसे हैं। जीत के बाद उन्होंने भी टीम को बधाई दी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
विराट कोहली : कोहली की कप्तानी में टीम ने 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराने में कामयाबी हासिल की। भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत के बाद कप्तान कोहली भी अपने साथियों को बधाई दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
जसप्रीत बुमराह : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मोहम्मद शमी : टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी वनडे सीरीज में एक मैच भी नहीं खेल पाए, लेकिन टीम की जीत से वो भी काफी खुश नजर आए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)