-
जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने प्यार के आगोश में आकर कम उम्र में शादी कर ली थी। ठीक उसी तरह क्रिकेट जगत में भी कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने चट प्यार और झट शादी रचाई। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में शादी करके उन पर जान छिड़कने वाली न जाने कितनी ही महिला क्रिकेट लवर्स का दिल दुखाया।
-
भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1980 में महज 21 साल की उम्र में शादी करके उस वक्त न जाने कितने ही महिला फैंस का दिल तोड़ा। उन्होंने रोमी भाटिया से शादी की है
-
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने पहला अंतराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिस दौरान उनका बच्चा कहकर उपहास भी उड़ाया गया था। ये वो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने महज 22 में ही अपने से 6 साल बड़ी अंजलि तेंदुलकर से शादी की थी। शादी के वक्त अंजलि की उम्र 28 जबकि सचिन की 22 साल थी।
क्रिकेट जगत में वेस्ट बंगाल के दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 1992 में महज 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया वे अपने बुरे वर्ताव के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे। गांगुली 1992 से 1996 तक बाहर रहे। इसके बाद गांगुली ने 1997 में गांगुली ने 24 साल की उम्र में अपने बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी की। टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक 2004 में 19 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से शादी की है। इससे पहले वे 22 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी। लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया था। यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले वे सिर्फ 22 साल की उम्र में बचपन की दोस्त से शादी कर चुके हैं। -
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 2002 में महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया में अपनी अहम जगह बनाई है। पार्थिव ने 2008 में महज 23 साल की उम्र में अवनी जावेरी से अहमदाबाद में शादी कर ली।
इस लिस्ट में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भी है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव वॉ ने भी सिर्फ 25 साल की उम्र में लिनेट वॉ शादी की। ऑस्ट्रेलिया के अलावा कम उम्र वाली लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने 23 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त सना मुराद से शादी की। दोनों की लव विद अरैंज मैरिज थी। -
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 1999 में वन डे और 2001 में टेस्ट क्रिकेट में अहम जगह बनाई। उन्होंने 2004 में उम्र में 25 साल आरती अहलावत से शादी कर ली।
-
भारतीय टीम के उभरते सितारे उमेश यादव ने भी मात्र 25 साल में तान्या से शादी की थी।
