-
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन अब उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार हो गई है। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
हाल ही में स्टॉक ग्रो की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपए हो गई है। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और आईपीएल 2023 में हार के बावजूद विराट कोहली की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली BCCI के ग्रेड A प्लस प्लेयर हैं, जिसकी वजह से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
हरेक टेस्ट के लिए विराट की फीस 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी-20 के लिए 3 लाख रुपये है। वहीं उनकी IPL टीम RCB से एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
बता दें, क्रिकेट के अलावा विराट कोहली अपने रेस्टोरेंट बिजनेस और ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करते हैं। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
इसके साथ ही सोशल मीडिया की मदद से भी वह करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। वह अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ तो ट्वीटर के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्च करते हैं। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है। मुंबई में मौजूद उनके बंग्ले की कीमत 34 करोड़ रुपए है, वहीं गुरुग्राम के बंग्ले की कीमत 80 करोड़ रुपए है। (Source: Virat Kohli/Facebook)
-
विराट कोहली के पास कई महंगी कारें भी हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर जैसी कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं। (Source: Virat Kohli/Facebook)
