-
राहुल द्रविड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज आज द्रविड़ की तरह बल्लेबाजी करने की ख्वाहिश रखते हैं। द्रविड़ की क्रीज पर लंबे समय तक टिकने की क्षमता को देखकर उन्हें दीवार कहा जाता था। एक ऐसी मजूबत दीवार जो बड़े से बड़े गेंदबाज के आगे भी गिरने का नाम नहीं लेती थी। द्रविड़ के अंदर धैर्य गजब का था और उन्हें हड़बड़ी में खेलने का कोई शौक नहीं था। द्रविड़ ने अपनी लंबी पारियों के बल पर भारत को कई मैच जीताए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने लंबे क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड्स खड़े किए हैं। द्रविड़ के बाद दुनिया भर में कई बेहतरीन बल्लेबाज आए लेकिन वे अभी तक द्रविड़ के कई सारे रिकॉर्ड्स नहीं तोड़ पाए हैं। आज हम आपको राहुल द्रविड़ के ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं। (All Photos: Express Archive)
-
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने और सबसे ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया है। इसके अलावा वह क्रीज पर 44,152 मिनट्स यानी 736 घंटे बैटिंग कर चुके हैं। यह टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है।
-
राहुल द्रविड़ दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है। द्रविड़ ने पहला टेस्ट शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996-97 की सीरीज के दौरान लगाया था। द्रविड़ का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 270 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
-
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। द्रविड द्वारा पार्टनरशिप में बनाए गए रनों की संख्या 32,039 है। इसके अलावा 50 और 100 रनों की सबसे ज्यादा पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। द्रविड़ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रनों की 126 पार्टनरशिप और 100 या उससे ज्यादा रनों की 88 पार्टनरशिप कर चुके हैं।
-
राहुल द्रविड़ ने नंबर तीन पर खेलते हुए 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। द्रविड़ ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 219 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 10524 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बैट्समैन का रिकॉर्ड है।
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में स्लिप पर फिल्डिंग करते हुए सबसे ज्यादा कैंच पकड़े हैं। द्रविड़ 164 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 210 कैच स्लिप पर फिल्डिंग करते हुए लपके हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
