एशिया कप टी-20 में रविवार को हुए फाइनल से पहले बांग्लादेशी फैंस ने फोटोशॉप के जरिए एक फोटो तैयार की थी, जिसमें क्रिकेटर तस्कीन अहमद के हाथ में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई। खबर तो यहां तक आई कि टीम इंडिया इस तस्वीर को लेकर काफी नाराज थी और फाइनल में बांग्लादेश को सबक सिखाने की ठानकर मैदान पर उतरी थी। रविवार को हुए फाइनल में ऐसा दिखा भी। मैच में कप्तान धोनी, सुरेश रैना और युवराज से पहले बैटिंग करने उतरे और सिर्फ 6 गेंदों में 20 रन जड़ दिए। एशिया कप फाइनल में जीत के बाद बारी भारतीय फैंस की आई और उन्होंने भी फोटोशॉप करके एक कटा हुआ सिर लगाया, लेकिन इस बार यह सिर धोनी के हाथ में दिख रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर रोते हुए बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस की तस्वीरें भी खूब शेयर हो रही हैं। (फोटो सोर्स- टि्वटर) आगे की स्लाइड में देखिए एशिया में भारत की जीत के बाद कैसे उड़ रहा बांग्लादेश का मजाक -
फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। वैसे कोहली जीत के बाद जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन विदेश में जाकर विरोधी टीम के फैंस की ओर इशारा करते उन्हें पहले नहीं देखा गया। लेकिन बांग्लादेश के साथ फाइनल में उन्होंने ऐसा किया। शायद धोनी के कटे सिर वाली फोटो से वह भी खफा थे।
-
एशिया कप फाइनल के अंतिम ओवरों में कोहली, धवन और धोनी ने जब-जब चौका या छक्का लगाया, यह क्रिकेट फैन तब-तब रोया। भारतीय टीम के फैंस इसकी फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
-
भारतीय टीम को जीत की ओर बढ़ता देख रोता बांग्लादेशी फैन।
-
बांग्लादेश टीम बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जाती रही है। इससे पहले भी उसने भारत समेत कई बड़ी टीमों को पटखनी दी है। इस वजह से उनके फैंस कई बार आपा खो बैठते हैं। पिछले साल घरेलू मैदान पर बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी थी।
-
पिछले साल बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी थी। उस सीरीज में भारतीय क्रिकेटर बॉलर मुस्तफीजुर रहमान को खेलने में नाकाम रहे थे। इसके बाद बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया की एक तस्वीर फोटोशॉप करके उसे वायरल कराया था।
रविवार रात खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी। विराट कोहली ने 41 औी शिखर धवन ने 60 रनों की पारी खेली, जबकि धोनी ने 6 बॉल पर 20 रन बनाए थे। -
एशिया कप में भारतीय टीम अजेय रही। पाकिस्तान को तो भारत ने बहुत बुरी तरह पीटा। इससे पाकिस्तान फैंस भी काफी निराश हैं।
-
बांग्लादेश की हार के बाद यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
-
