-
टीम इंडिया ने शनिवार को साउथ अफ्रीका से तीसरा टेस्ट जीत लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली जीत के बाद जश्न मनाते दिखे। कोहली ने इस दौरान जोश में हवा में छलांग लगा दी थी। प्रोटियाज टीम पर जीत के बाद कोहली का यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यूजर्स ने कोहली के फोटो के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखाई और मजेदार मीम बना डाले। उन्हीं में से एक मीम पर कोहली के हाथ में भगवा झंडा थमा दिया गया। फोटो के बैकग्राउंड में इसी के साथ लिखा गया कि मंदिर वहीं बनाएंगे। यानी मजे-मजे में ही सही, लेकिन कोहली भी राम मंदिर बनाने की राह में मैदान से बढ़ते नजर आ रहे थे। एक अन्य यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट से कोहली की एक और शानदार तस्वीर साझा की। कोहली इसमें बाहुबली पोज में पूरी की पूरी पिच को कंधे पर लादे थे। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में भारत ने 63 रनों से मैच अपने नाम किया, जिससे सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप हार से खुद को बचा लिया। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। देखिए सोशल मीडिया पर कोहली के फोटो को लेकर बनाए गए क्रिएटिव मीम-
-
-
-
-
-
-
-
