-
World Cup 2023: भारत पाकिस्तान विश्व कप में एक बार फिर आमने सामने हैं। गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की भिडंत होगी। इससे पहले विश्व कप में दोनों टीमें 7 बार एक दूसरे से टकरा चुकी हैं जिसमें हर बार भारत विजयी रहा है।
-
भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी विश्वकप में टकराई है एक अलग तरह का ही रोमांच देखने को मिला है। फिर चाहे वो फैंस हो या फिर टीम के खिलाड़ी, हर किसी में एक अलग तरह का जुनून देखने को मिलता है।
-
यूं तो हर बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला यादगार रहा है लेकिन साल 2003 के विश्व कप में भारत-पाक भिड़ंत को कौन भूल सकता है। इस मैच में सचिन ने 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
-
75 गेंदों पर सचिन की उस विस्फोटक पारी पाकिस्तान के दो दिग्गज गेंदबाजों का करियर खत्म कर दिया था। ये दिग्गज थे वसीम अकरम और वकार यूनुस।
-
सचिन जब 32 रन पर थे तब वसीम अकरम की गेंद पर अब्दुल रज्जाक ने उनका कैच छोड़ दिया। उसके बाद सचिन ने जो धुलाई की थी वो पाकिस्तान आज तक नहीं भूला।
-
विश्व कप के इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की टूर्नामेंट से घर वापसी तय हो गई थी। पाकिस्तान में हार पर फैंस ने खूब बवाल किया। खिलाड़ियों पर भी लोगों का गुस्सा फूटा।
-
पाकिस्तान ने उस मैच के तीन दिन बाद जिम्बाब्वे के साथ टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला। मुकाबले के बाद टीम अपने वतन लौट गई।
-
भारत के हाथों हार की गाज अकरम और यूनुस पर गिरी। अकरम ने जहां 10 ओवर में 48 रन दिये तो यूनुस ने 8.4 ओवर में ही 71 रन लुटा दिये थे। दोनों को नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया। तब के निकाले ये तीनों खिलाड़ी दोबारा कभी वापस टीम में नहीं लौटे।
