-
ओलंपिक का पहले दिन भारत के लिए बेहद अहम था। पहले दिन पुरुष हॉकी टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद शूटिंग जीतू राय और अपूर्वी चंदेला ने भी अपनी अपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टेनिस में पुरुष युगल में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना और महिला युगल में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे टेनिस कोर्ट में अपना खेल दिखाया। आगे के पिक्चर्स में देखिए भारतीय खिलाड़ियों का पहले दिन में प्रदर्शन।
-
पुरुष हाकी टीम ने ओलंपिक में पहला लीग मैच नहीं जीत पाने का 12 साल पुराना कलंक धो दिया। ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह के दो गोल और वी आर रघुनाथ के एक गोल की मदद से भारत ने आयरलैंड को 3-2 हराकर पिछले 12 साल से ओलंपिक में पहला मैच हारने का सिलसिला तोड़ा ।
-
भारत का अगला मैच 8 अगस्त को जर्मनी से होगा। भारतीय हॉकी टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
-
भोकनलाल पुरूषों के एकल स्कल में अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 25 वर्षीय भोकनलाल ने नौकायन में 2000 मीटर रेस में पहली हीट में तीसरे स्थान पर रहकर की । उसने सात मिनट 21 . 67 सेकंड का समय निकाला । वह क्यूबा के एंजेल एफ रौद्रिगेज और मैक्सिको के जुआन कार्लोस कैबरेरा से पीछे रहा।
-
-
महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल 10 मीटर एयर राइफल में नाकाम रही और क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई।
महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मोउमा दास और मनिका बत्र पहले दौर के एकल मुकाबलों में ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर बाहर हो गई । -
दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी मोउमा को 58वीं रैंकिंग वाली रोमानिया की डेनियला डूडीन ने हराया। दूसरी ओर मनिका को 60वीं रैंकिंग वाली पोलैंड की कैटरिना फ्रेंक जी ने हराया।
-
टेनिस स्टार लिएंडर पेस का दूसरा पदक जीतने का सपना टूट गया जब वह अपने साझेदार रोहन बापन्ना के साथ युगल वर्ग के पहले ही दौर में बाहर हो गए।टेनिस में पेस और बोपन्ना को पहले ही दौर में पोलैंड के मार्सिन मैत्कोवस्की और लुकास कुबोट ने 6 . 4, 7 . 6 से मात दी ।
पुरूष वर्ग में दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी सौम्यजीत घोष भी पहले दौर में ही बाहर हो गए जिन्हें थाईलैंड के पडासाक तान्विरियावेचाकुल ने 35 मिनट में 4-1 से हरा दिया। -
साइखोम मीराबाई चानू भारोत्तोलन स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग स्नैच और क्लीन ऐंड जर्क दोनों प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।