-
IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का मुकाबला 8वीं बार पाकिस्तान के साथ आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। 1992 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की है।
-
दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान में भले ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन इनके बीच दोस्ती का रिश्ता काफी गहरा है। दोनों टीम के खिलाड़ी मैच के बाद आपस में मिलकर बैठकर बात करते हैं।
-
दोनों टीमों के बीच रिश्ते का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी बेटी का नाम भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा है। वो क्रिकेटर हैं अब्दुर रकीब।
-
पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुर रकीब ने अपनी बेटी का नाम भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे के नाम पर रखा है। हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में किरण मोरे ने बताया था कि भारत के लिए खेलने से पहले जब वह इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेल रहे थे तो वहां उनकी मुलाकात अब्दुर से हुई थी।
-
मोरे ने आगे बताया कि अब्दुर और वो रुम पार्टनर थे और सीरियर होने के नाते अब्दुर उनका बहुत ख्याल रखते थे। तब से लेकर अब तक दोनों के बीच दोस्ती अब तक जारी है।
-
किरण ने यह भी बताया कि अब्दुर रकीब ने अपनी बेटी का नाम उनके नाम पर रखा है। उनकी बेटी किरण आज भी उनसे अक्सर फोन पर बात करती हैं और उनकी खैर-खबर लेती हैं।
-
अब्दुर भी अक्सर किरण मोरे से संपर्क करते हैं और उनकी मां के बारे में पूछते हैं। क्रिकेटर ने यह भी बताया कि जब वह 2004 में पाकिस्तान गए तो अब्दुर ने उनकी मेजबानी की थी।
(Photos Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे ये क्रिकेटर, तीन बार सचिन तेंदुलकर रहे मैन ऑफ द मैच)