-
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो मौका आ गया है। आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। बता दें,वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का सामना सात बार हुआ है और सभी मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। दुनिया भर में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो-दो देशों के लिए क्रिकेट खेलाते हैं, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बटवारें के बाद ये क्रिकेटर्स पाकिस्तान चले गए और खुद की टीम खड़ी की।
-
Abdul Hafeez Kardar
अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक माना जाता है। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले, लेकिन 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट मैच खेले। -
कारदार पाकिस्तान टीम के कप्तान भी थे। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने लखनऊ में हुए टेस्ट में भारत को हराया था। इसके अलावा कारदार 1972 से 1975 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रहे थे।
-
Gul Mohammad
गुल मोहम्मद ने भारत के लिए आठ टेस्ट मैच खेले, लेकिन 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच खेला।
(यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे ये क्रिकेटर, तीन बार सचिन तेंदुलकर रहे मैन ऑफ द मैच) -
मोहम्मद अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 1952 में खेला था। पाकिस्तानी नागरिकता लेने के बाद उन्हें साल 1955 में पाकिस्तान के लिए एक मैच खेलने का मौका मिला था।
-
Amir Elahi
आमिर इलाही ने 1947 में भारत के लिए सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। यह उनका भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच था। इसके बाद 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच खेले। -
हालांकि इलाही का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने अपने पूरे करियर में 6 टेस्ट ही खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 1952 में भारत के खिलाफ खेला था। भले ही इंटरनेशल क्रिकेट में वह सफल नहीं हो पाए, मगर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए।
(Photos Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी बेटी को दिया भारतीय विकेट कीपर का नाम)
