-
World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) आमने सामने होंगे। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। यह मैच विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबलों में से एक है।
-
भारत और पाकिस्तान की जंग के लिए अहमदाबाद का यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम अभेद किले में तब्दील हो चुका है।
-
भारत-पाक मुकाबले के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इस मुकाबले को लेकर पूरे अहमदाबाद शहर में तमाम एजेंसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ तैनात रहेंगे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा में काउंटर-टेरर फोर्स, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), होम गार्ड और गुजरात पुलिस शामिल है।
-
सुरक्षा कर्मियों के साथ ही मैच कै दौरान बम निरोधक दस्तों की भी तैनाती की गई है।
-
बम डिस्पोजल स्क्वॉड के अलावा में NDRF और SDRF की टीमों को भी मैच के दौरान तैनात किया जाएगा। दरअसल अहमदाबाद पुलिस को एक ई-मेल के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
-
बता दें कि भारत और पाक के बीच क्रिकेट मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को रहता है। ऐसे में अगर दोनों टीमें विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में आमने-सामने हो तो फिर रोमांच अपने चरम पर रहता है। (All Photos: PTI)