-
Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप के सेमीफाइनल (India vs New Zealand Semifinal) मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक जड़ इतिहास रच दिया। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
-
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 49 शतक का रिकॉर्ड था। विराट कोहली ने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49वां शतक लगा इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
-
विराट ने 15 नवंबर के दिन को यादगार बना दिया। 1989 में इसी तारीख को सचिन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इसी तारीख पर कोहली ने उनके सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
-
विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड उनकी मौजूदगी में ही तोड़ा। जी हां मुंबई के वानखेड़े में सचिन के सामने ही विराट कोहली ने 50वां शतक जड़ा।
-
विराट ने शतक जड़ने के बाद दोनों हाथ उठाकर और सिर झुकाकर स्टैंड में बैठे सचिन का इस्तकबाल किया।
-
विराट ने अपनी इस पारी में 112 गेंदों में 117 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान विराट ने 9 चौके और दो छक्के जड़े।
-
विराट की पारी को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी खूब एंजॉय किया। शतक मारने के बाद विराट ने फ्लाइंग किस देकर अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया।