-
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree) मैच में युजवेंद्र को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टेडियम जाती हैं। यहां से वह फोटोज भी शेयर करती हैं। खास बात यह है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धनश्री को कई बार स्टेडियम में पिंक कलर के कपड़ोंं में देखा गया है। स्टेडियम से बाहर भी वह कई बार पिंक कपड़ोंं में नजर आ चुकी हैं।
-
धनश्री वर्मा इस पिंक ड्रेस और लॉन्ग हेयर में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
-
स्टेडियम में पिंक क्रॉप टॉप और मैचिंग शूज में धनश्री काफी अच्छी लग रही हैं।
-
यह इसी आईपीएल की फोटो है और धनश्री पिंक सूट पहनकर पति युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची हैं।
-
धनश्री युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में जाती हुईं।
-
इसमें भी धनश्री पिंंक टॉप पहने नजर आ रही हैं।
-
इस आईपीएल में युजवेंद्र के लगभग सभी मैचों में धनश्री उन्हें सपोर्ट करने पहुंची हैं।
-
धनश्री की यह फोटो वानखेड़े स्टेडियम की है।
-
इस फोटो में भी धनश्री पिंक सूट पहने नजर आ रही हैं। (All Photos: Dhanashree Verma Instagram)