-
महिला विश्व कप-2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने जिस अंदाज में धुआंधार पारी खेली शायद ही क्रिकेट फैंस उसे भुला सकें। ट्विटर पर हरमनप्रीत कौर का नाम सेकेंड नबंर पर ट्रेंड में जारी है। अब क्रिकेट प्रेमी महिला क्रिकेटर्स को काफी प्रमोट करने लगे हैं। इससे पहले मिताली राज भी अपना अहम रिकॉर्ड बना चुकी हैं, वहीं अब हरमनप्रीत ने ऐसी पारी खेली, जिसके आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश ठिकाने आ गए।
इस वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने 170 से ज्यादा रन की पारी खेली हो। बता दें कि हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 171 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 148.69 की स्ट्राइक के साथ 20 चौके और 7 छक्के जड़े, जिसके दम पर भारत ने 42 ओवर के मैच में 281 रन बना डाले। हरमनप्रीत कौर ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर क्रिकेट करिअर की शुरुआत की थी। तब उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर गेंदबाजी की और भी अमिता शर्मा बंद अरमान खान को पकड़ लिया। -
2017 के महिला विश्व कप में हरमनप्रीत के बल्ले पर नजर डालें तो उनका इस मैच में बल्ला ज्यादा नहीं चला लेकिन जब चला तो उन्होंने अपने रिकॉर्ड से सबको चौका दिया। कौर ने महिला विश्व कप लीग में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मात्र 24 रन ही बनाए। तीसरा मैच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ खेला, जिसमें वे 10 रन बनाए बनाकर ही आउट हो गई। इस मैच में उन्होंने एक मैच झटका। चौथे मैच की पारी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 20 रनों की पारी खेली और आउट हो गईं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने दो विकेट लिए। बल्ले बाजी की ही नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए छठवे मैच में भी वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं। उन्होंने 23 रन ही बना पाए थे। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया और सातवां मैच में 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए छठवे मैच में भी वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं। उन्होंने 23 रन ही बना पाए थे। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया और सातवां मैच में 60 रन बनाए। गुरुवार को खेले गए मैच में उन्होंने धुंआधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल नाबाद 171 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर लिया। -
हरमनप्रीत के फेवरेट क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग हैं, वे उन्हीं तरह खेलना पसंद करती हैं।
-
धोनी के साथ हरमनप्रीत।
-
अपने बबन भाइयों संग हरमनप्रीत कौर।
-
कपिल देव संग हरमनप्रीत।
-
कोहली संग हरमनप्रीत।
