-
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की। (PTI Photo)
-
इस खास मौके पर राष्ट्रपति ने टीम के सभी सदस्यों को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है। मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। (PTI Photo)
-
राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम की सफलता को सराहते हुए कहा, “इस टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर न केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए आदर्श भी कायम किया है।” (PTI Photo)
-
इसके आगे राष्ट्रपति ने कहा, “यह टीम भारत का प्रतिबिंब है। वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं — भारत।” (PTI Photo)
-
देश की बेटियों ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ICC महिला विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर आउट हो गया। (PTI Photo)
-
राष्ट्रपति ने कहा कि इस जीत ने सभी भारतीयों का अपने खिलाड़ियों पर भरोसा और मजबूत किया है। (PTI Photo)
-
उन्होंने यह भी बताया कि यह टीम अब उन लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन गई है, जो क्रिकेट में करियर बनाना चाहती हैं। (PTI Photo)
-
इस अवसर पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मू को टीम की सिग्नेचर वाली जर्सी भेंट की और कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत खास था। जब हमें पता चला कि यह भारत में हो रहा है, तो हमने तय किया कि ट्रॉफी को देश से बाहर नहीं जाने देंगे। हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था और इस पल को आपके साथ साझा कर खुश हैं।” (PTI Photo)
-
वहीं, टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर दीप्ति शर्मा ने कहा, “इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हमारी एकता थी। बीसीसीआई और WPL ने हमें बेहतर बनाने में बहुत मदद की। युवा टैलेंट को प्लेटफॉर्म मिला और हमने उससे बहुत कुछ सीखा। महिला क्रिकेट अब बहुत आगे बढ़ा है और हम देश का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे।” (PTI Photo)
-
जेमिमा रोड्रिग्स ने भी इस मौके पर कहा, “हमारे पहले भी कई लड़कियों ने बिना पैसे, बिना सपोर्ट, बिना फेम और बिना पहचान के इस खेल को आगे बढ़ाया। आज जो सफलता हम प्राप्त कर रहे हैं, वह उनका बीता हुआ परिश्रम भी है। हम वादा करते हैं कि उनकी शुरू की गई विरासत को आगे बढ़ाएंगे और महिला क्रिकेट को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर बनाएंगे।” (PTI Photo)
-
इस मुलाकात से पहले, बुधवार को भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत की। (PTI Photo)
-
उप-कप्तान ने इस दौरान साल 2017 की मुलाकात का भी जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मोदी की बातों ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। (PTI Photo)
-
भारतीय टीम ने 2 नवंबर, 2025 को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। (PTI Photo)
-
हरमनप्रीत कौर भारत की चौथी कप्तान बनी हैं जिन्होंने विश्व कप जीत का गौरव हासिल किया, उनसे पहले यह उपलब्धि कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के नाम रही है। (PTI Photo)
-
इस जीत के साथ ही भारत की महिलाओं ने 2005 और 2017 के फाइनल हार की पीड़ा को भुलाया और पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया। (PTI Photo)
-
पूरी टीम और राष्ट्रपति के साथ फोटो सेशन में भी नजर आई। यह मुलाकात न केवल भारतीय महिला क्रिकेट की ऐतिहासिक सफलता का जश्न थी, बल्कि देश में महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी बनी। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेटरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपा अहम काम, बोले- साल में तीन बार जरूर करना है)