-
चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है, का आयोजन पहली बार 1998 में हुआ था। अब तक इसके 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें कुल 7 अलग-अलग टीमों ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है। (Photo Source: ICC/twitter)
-
इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। आइए जानते हैं कि अब तक किन टीमों ने यह खिताब अपने नाम किया है। (Photo Source: ICC/twitter)
-
सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
भारत – 2 बार (2002, 2013)
2002: संयुक्त विजेता
भारत ने पहली बार 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला गया, लेकिन लगातार बारिश के कारण रिजर्व डे में भी मैच पूरा नहीं हो सका। परिणामस्वरूप, भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। (Photo Source: ICC/twitter) -
2013: धोनी की कप्तानी में धमाकेदार जीत
2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए खास था क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया। (Photo Source: ICC/twitter) -
ऑस्ट्रेलिया – 2 बार (2006, 2009)
2006: पहली बार खिताब पर कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2006 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस टीम ने इतिहास रचा। (Photo Source: ICC/twitter) -
2009: लगातार दूसरी बार चैंपियन
2009 में पोंटिंग की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी को डिफेंड करने वाली पहली टीम बनी। (Photo Source: ICC/twitter) -
अन्य विजेता टीमें और उनके यादगार पल
दक्षिण अफ्रीका – 1 बार (1998)
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण (1998) में दक्षिण अफ्रीका ने हेंसी क्रोनिए की कप्तानी में यह खिताब जीता। फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। (Photo Source: ICC/twitter) -
न्यूजीलैंड – 1 बार (2000)
न्यूजीलैंड ने 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इस संस्करण में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार कोई ICC ट्रॉफी जीती। (Photo Source: ICC/twitter) -
श्रीलंका – 1 बार (2002, संयुक्त विजेता)
2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया, लेकिन बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। (Photo Source: ICC/twitter) -
वेस्टइंडीज – 1 बार (2004)
2004 में ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता। यह जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक रही। (Photo Source: ICC/twitter) -
पाकिस्तान – 1 बार (2017)
2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल में भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर पाकिस्तान ने पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता। (Photo Source: ICC/twitter) -
2025 चैंपियंस ट्रॉफी और क्वालीफाई करने वाली टीमें
आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन पिछले विजेता श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस बार टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाए। इनकी जगह बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मौका मिला है। क्वालीफाई करने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। (Photo Source: ICC/twitter)
(यह भी पढ़ें: अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से भरे थ्रिलर शोज के हैं फैन तो JioHotstar पर जरूर देखें ये 10 K-Dramas, अंत तक देखने को हो जाएंगे मजबूर)
