-
क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश तो की ही, उसके अलावा बाकी क्रिकेटर्स के भाग्य का फैसला भी किया है। हम बात कर रहे हैं उन क्रिकेटर्स की, जिन्होंने खेल के बाद क्रिकेट के लिए अंपायरिंग भी की है। क्रिकेट के इतिहास में आक्रामक बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ-साथ अंपायर्स ने भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। बहुत से ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अंपायरिंग में अपना करियर बनाया है। इस लिस्ट में हम आपको ऐसे ही दस क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर रन बरसाए, विकेट चटकाए और बाद में इसी खेल में कई क्रिकेटर्स के भाग्य का फैसला भी किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर/एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
चार्ल्स बैनरमैन- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1877 से 1879 के बीच तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद चार्ल्स बैनरमैन ने अंपायरिंग में अपना करियर बनाया। इनका जन्म 3 जुलाई 1851 को हुआ था और मृत्यु 20 अगस्त 1930 को हुई थी। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
मार्क बेनसन- इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट मैच खेलने के बाद मार्क बेनसन ने अंपायरिंग की। 6 जुलाई 1958 में जन्मे मार्क का नाम अच्छे क्रिकेटर के साथ अच्छे अंपायर में भी शुमार है। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
-
जॉन हैम्पशायर- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन हैम्पशायर का जन्म 10 फरवरी 1941 में हुआ था। उन्होंने 1969 से 1975 के बीच आठ इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच और तीन वनडे मैच खेले थे। हैम्पशायर का निधन 1 मार्च 2017 को हुआ था। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
-
पीटर विली- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटर विली के बारे में हर क्रिकेट प्रेमी जानता है। क्रिकेटर रहते हुए इन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की थी। इन्होंने 22 जुलाई 1976 में टेस्ट डेब्यू किया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
इयान गाउल्ड- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर 60 वर्षीय इयान गाउल्ड ने 65 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 125 वनडे मैचों और 37 टी 20 मैचों में भी अंपायरिंग की है। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस आर्काइव फोटो) -
जेम्स लिली व्हाइट जूनियर- दुनिया का सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच 1877 में खेला गया। इस मैच में जेम्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए कप्तानी की थी। (इस तस्वीर में बैठे हुए लोगों में दायीं ओर से दूसरे नंबर पर जेम्स बैठे हुए हैं। फोटो सोर्स- आईसीसी)
-
अशोका डी सिल्वा- इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर सबसे सफल अंपायर्स की बात की जाए तो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर डी सिल्वा का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। उन्हें एक क्रिकेटर से ज्यादा अंपायर के तौर पर पहचान मिली है। उन्होंने श्रीलंका के लिए 10 टेस्ट मैच और 28 वनडे मैच खेले हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
कुमार धर्मसेना- श्रीलंका के सफल क्रिकेटर रहे धर्मसेना एक सफल अंपायर भी हैं। अच्छे अंपायर्स की लिस्ट में धर्मसेना का नाम भी शामिल है। (फोटो सोर्स- एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
-
पॉल रीफेल- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पॉल रीफेल का नाम भी सफल अंपायर्स की लिस्ट में शुमार है। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 35 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेले थे। (फोटो सोर्स- पीटीआई फोटो)
-
श्रीनिवास वेंकटराघवन- पूर्व भारतीय क्रिकेटर रहे वेंकटराघवन एक सफल अंपायर भी हैं। 72 वर्षीय श्रीनिवास ने 73 टेस्ट मैच और 52 वनडे मैचों के लिए अंपायरिंग की थी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)