-
टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को उनके बर्थडे की बधादी दी है। क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुआ था। क्रुणाल पांड्या भी अपने भाई हार्दिक की तरह ऑल राउंडर हैं। क्रुणाल पांड्या फिलहाल आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं। इसके अलावा वह बरोदरा के लिए खेलते हैं। हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा बड़े भाई को जन्मदिन मुबारक हो। (सभी फोटो इंस्टाग्राम से लिए गए हैं)
-
क्रुणाल पांड्या के बर्थडे का देर रात केक काटा गया। इस दौरान क्रुणाल के कुछ करीबी शामिल हुए।
-
इंस्टाग्राम पर क्रुणाल पांड्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों भाइयों की आपस में काफी अच्छी कैमिस्ट्री है। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। दोनों का क्रिकेट करिअर लगभग साथ में ही शुरु हुआ था। क्रुणाल पांड्या की तरह उनके पिता भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं और वह हमेशा ही चाहते थे कि उनके दोनों बेटे बेहतरीन क्रिकेटर बनें। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन एक पिता का भरोसा था कि उनके बेटे के अंदर क्रिकेटर बनने की काबलियत है। किराए के घर में रहने वाले पांड्या ब्रदर्स के पिता हिमांशु चाहते थे कि उनके बेटों को अच्छी क्रिकेट ट्रेनिंग मिले इसलिए उन्होंने दोनों को वडोदरा की किरन मोरे क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन कराई। एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया था कि वह और उनके भाई कृणाल मैच खेलने के लिए गाड़ी से ही जाया करते थे। दोनों ने एक साल के लिए बरोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट उधार ली थी। तंगी के चलते दोनों की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि खुद की एक क्रिकेट किट खरीद सकें। हार्दिक ने कहा कि लोग कुछ जानते नहीं है और बेवजह सवाल खड़े करने लगते है। आज जिस मुकाम पर ये दोनों भाई हैं वहां तक पहुंचने में दोनों को काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा है। दोनों को यहां तक पहुंचाने में इनके पिता का काफी योगदान रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान पांड्या ने बताया था कि 2010 में पिता को हार्ट अटैक आया था तब उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद से घर की स्थिति और भी खराब हो गई। लिहाजा पिता की नौकरी जाने के बाद ये दोनों भाई 4000 से 500 रुपए की कमाई करने के लिए आस-पास के गांवों में क्रिकेट खेलने जाया करते थे। हालांकि अब वह दिन बीत गए। -
क्रुणाल पांड्या ने 27 दिसंबर 2017 को पंखुड़ी शर्मा से शादी की। दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया और फिर शादी की।
-
कुछ दिन पहले ही पंखुड़ी ने क्रुणाल के संग अनुष्का की तरह पोज दिया था।
